दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi interacts with Teachers : प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं से की मुलाकात - राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं के साथ पीएम

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं से बातचीत की (PM Modi interacts with Teachers). देश भर से कुल 75 शिक्षकों को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच सितंबर को इन शिक्षकों को सम्मानित करेंगी.

PM Modi with National Teacher Award winners
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं के साथ पीएम मोदी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 10:00 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं से बातचीत की (PM Modi interacts with Teachers) और युवाओं को गढ़ने में उनके योगदान की सराहना की.

पुरस्कार विजेताओं के साथ प्रधानमंत्री आवास पर हुए संवाद के दौरान शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे. मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'देश के उत्कृष्ट शिक्षकों से मुलाकात हुई, जिन्हें राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. युवा मन को आकार देने के लिए उनका समर्पण और शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता बहुत प्रेरणादायक है. अपनी कक्षाओं में, वे भारत के युवाओं के लिए एक उज्जवल भविष्य लिख रहे हैं.'

शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, देश भर से कुल 75 शिक्षकों को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच सितंबर को इन शिक्षकों को सम्मानित करेंगी.

इन विजेताओं में स्कूलों के 50 शिक्षक, उच्च शिक्षा संस्थानों के 13 शिक्षक और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के 12 शिक्षक शामिल हैं. शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार का उद्देश्य देश में शिक्षकों के अद्वितीय योगदान को स्वीकार करना और उन शिक्षकों को सम्मानित करना है, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और समर्पण के माध्यम से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया है, बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध किया है.'

ये भी पढ़ें

Teachers Day Special: कभी गौशाला में चलती थी क्लास, अब स्मार्ट बन गया सरकारी स्कूल, जानें कैसे एक टीचर ने बदली विद्यालय की सूरत

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details