दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Arunachal Air Gun Surrender : 1600 से अधिक लोगों ने 'हथियार डाले', पीएम ने की प्रशंसा - अरुणाचल प्रदेश में एयर गन सरेंडर कैंपेन

अरुणाचल प्रदेश में एयर गन सरेंडर कैंपेन (Arunachal Air Gun Surrender Campaign) पर पीएम मोदी ने कहा है कि अब तक 1600 से अधिक लोग स्वेच्छा से गन सरेंडर कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश का 'गन सरेंडर अभियान' अभिनंदन के योग्य है.

pm-modi-hails-arunachal-air-gun-surrender
पीएम मोदी एयर गन सरेंडर

By

Published : Dec 26, 2021, 1:19 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा, 'अरुणाचल के लोग अपनी मर्जी से अब तक 1600 से ज्यादा एयरगन सरेंडर कर चुके हैं. मैं अरुणाचल के लोगों की, इसके लिए प्रशंसा करता हूं, उनका अभिनन्दन करता हूं.'

पीएम मोदी ने कहा, अरुणाचल प्रदेश के लोगों ने साल भर से एक अनूठा अभियान चला रखा है और उसे नाम दिया है 'अरुणाचल प्रदेश एयरगन सरेंडर अभियान.' (Arunachal Air Gun Surrender Campaign) इस अभियान में, लोग, स्वेच्छा से अपनी एयरगन सरेंडर कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि लोग इसलिए एयर गन सरेंडर कर रहे हैं ताकि अरुणाचल प्रदेश में पक्षियों का अंधाधुंध शिकार रुक सके.

अरुणाचल प्रदेश के संबंध में पीएम मोदी का वक्तव्य

पीएम मोदी ने कहा, अरुणाचल प्रदेश पक्षियों की 500 से भी अधिक प्रजातियों का घर है. इनमें कुछ ऐसी देसी प्रजातियां भी शामिल हैं, जो दुनिया में कहीं और नहीं पाई जाती हैं. लेकिन धीरे-धीरे अब जंगलों में पक्षियों की संख्या में कमी आने लगी है. इसे सुधारने के लिए ही अब ये एयरगन सरेंडर अभियान चल रहा है.

अरुणाचल प्रदेश के संबंध में पीएम मोदी का वक्तव्य

यह भी पढ़ें-शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को पीएम मोदी ने किया याद, कहा- देखा कुछ ऐसा जो दिल को छू गया

बकौल पीएम मोदी, पिछले कुछ महीनों में पहाड़ से मैदानी इलाकों तक, एक कम्युनिटी से लेकर दूसरी कम्युनिटी तक, राज्य में हर तरफ लोगों ने इसे खुले दिल से अपनाया है.

इसके अलावा पीएम मोदी ने कोरोना टीकाकरण पर भी देशवासियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारत में जिस तरीके से वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया गया है, यह अभूतपूर्व है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश ने 'अभूतपूर्व उपलब्धि' हासिल की है. बकौल पीएम, अपने मोहल्ले या शहर में किसी की मदद करना हो, जिससे जो बना, उससे ज्यादा करने की कोशिश की.

अरुणाचल प्रदेश के संबंध में पीएम मोदी का वक्तव्य

यह भी पढ़ें-Covid Vaccination पर बोले पीएम मोदी, भारत की 'उपलब्धि अभूतपूर्व'

उन्होंने कोरोना महामारी पर भारत के साहसिक रूख को लेकर कहा, ये जनशक्ति की ही ताकत है, सबका प्रयास है कि भारत 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी से लड़ सका. उन्होंने कहा कि हम हर मुश्किल समय में एक दूसरे के साथ, एक परिवार की तरह खड़े रहे.

अरुणाचल प्रदेश के संबंध में पीएम मोदी का वक्तव्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details