दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने विभिन्न त्योहारों के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी - pm modi on festival

पीएम मोदी ने विभिन्न त्योहारों के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी. पीएम ने ट्वीट कर कहा, ये त्योहार भारत की विविधता और एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को दर्शाते हैं.

पीएम मोदी
पीएम मोदी

By

Published : Apr 13, 2021, 10:12 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को नवरात्रि, गुड़ी पड़वा, वैसाखी, उगादी, विशु, नवरेह सहित अन्य त्योहारों के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी. पीएम ने कहा कि ये पर्व भारत की विविधता और एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को दर्शाते हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, अगले कुछ दिनों तक देश भर में विभिन्न त्योहार मनाए जाएंगे. ये त्योहार भारत की विविधता और एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को दर्शाते हैं. मैं कामना करता हूं कि ये विशेष अवसर सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आएं और भाईचारे का विस्तार करें.

पीएम मोदी का ट्वीट.

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर नवरात्रि और नव संवत्सर की भी देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा, देशवासियों को नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं. जय माता दी.

पीएम मोदी का ट्वीट.

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, सभी देशवासियों को नव संवत्सर की मंगलकामनाएं. यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details