दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी ने एनसीसी दिवस की बधाई दी - National Cadet Corps

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीसी दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा, यह संगठन देश के युवाओं को उनकी वास्तविक क्षमता का आभास करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान करने का एक शानदार अनुभव प्रदान करता है.

pm modi
पीएम मोदी

By

Published : Nov 28, 2021, 8:45 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एनसीसी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह संगठन देश के युवाओं को उनकी वास्तविक क्षमता का आभास करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान करने का एक शानदार अनुभव प्रदान करता है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'कुछ दिन पहले, झांसी में 'राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व' के दौरान मुझे एनसीसी अलम्नाई एसोसिएशन के प्रथम सदस्य के रूप में पंजीकृत कर सम्मानित किया गया. अलम्नाई एसोसिएशन का गठन उन सभी को एक साथ लाने का एक सराहनीय प्रयास है, जो एनसीसी से जुड़े रहे हैं.'

पढ़ें :-NCC की पूर्वछात्र संघ बनाने की योजना, PM मोदी, राजनाथ और स्मृति होंगे सदस्य

मोदी ने जनवरी में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की रैली में दिए गए भाषण को भी ट्विटर पर पोस्ट किया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details