दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी आज यूपी में वर्चुअल रैली को करेंगे संबोधित, उत्तराखंड की जनसभा स्थगित

पीएम नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव को लेकर आज उत्तर प्रदेश में डिजिटल रैली (PM Modi digital rally today) को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की उत्तराखंड में भी आज वर्चुअल रैली प्रस्तावित थी. लेकिन प्रदेश के खराब मौसम के चलते इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.

PM Modi to address digital rallies
पीएम मोदी डिजिटल रैली

By

Published : Feb 4, 2022, 2:05 AM IST

Updated : Feb 4, 2022, 3:41 AM IST

नई दिल्ली :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डिजिटल माध्यम से रैली (PM Modi digital rally today) को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी उत्तर प्रदेश की रैली में मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़ और हापुड़ जिले के विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी की उत्तराखंड में भी आज वर्चुअल रैली प्रस्तावित थी. लेकिन प्रदेश के खराब मौसम के चलते इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड की रैली में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत के विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को संबोधित करने वाले थे. भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में खराब मौसम के चलते संगठन स्तर से यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्दी ही अन्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

बता दें, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है. इस चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले शामिल हैं. वहीं, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा.

यह भी पढ़ें- पक्का घर देकर हमने गरीबों को भी 'लखपति' बना दिया : पीएम मोदी

Last Updated : Feb 4, 2022, 3:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details