वाराणसी :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आने वाले हैं. प्रधानमंत्री का यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पीएम मोदी वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश को 450 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की सौगात देने का काम भी करेंगे. वाराणसी के गंजारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखेंगे. 30 हजार लोगों की कैपेसिटी वाले इस स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में कई बड़े क्रिकेट स्टार्स के आने की भी तैयारी करवाई जा रही है और बीसीसीआई इस आयोजन को भी बड़े ग्रैंड तरीके से करने की प्लानिंग कर रहा है. जिसके लिए वाराणसी प्रशासन के साथ बीसीसीआई के अधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है.
इस संदर्भ में कमिश्नर कौशल राज शर्मा का कहना है कि '23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा होना है. जिसमें वह करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को देने वाले हैं. इसमें अटल आवास से लेकर क्रिकेट स्टेडियम तक के प्रोजेक्ट शामिल है. पीएम मोदी 23 सितंबर को वाराणसी आएंगे. माना जा रहा है कि 18 तारीख के बाद सिक्योरिटी की एसपीजी टीम भी वाराणसी पहुंचेगी और सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लेगी. कौशल शर्मा का कहना है कि 30 हजार लोगों की क्षमता वाले इस क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पॉट पर भी जाएंगे. जिसमें कई बड़े क्रिकेट स्टार्स को भी आमंत्रित किया जा रहा है. इसके अलावा यूपीसीए की तरफ से भी बड़े मेहमानों को बुलाने की तैयारी की गई है. उन्होंने बताया कि इस प्रस्तावित क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 तारीख को पहुंचेंगे, वहीं बीसीसीआई की तरफ से ग्रैंड शो करने की तैयारी की गई है.'