नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया और ‘क्रिप्टोकरेंसी’ (cryptocurrency and social media) जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों के लिए वैश्विक नियम बनाने को लेकर संयुक्त प्रयास किए जाने की अपील की, ताकि उनका उपयोग लोकतंत्र को मजबूत करने में किया जाए, ना कि इसे कमजोर करने में किया जाए.
उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन के प्रसिद्ध उद्धरण का उल्लेख करते हुए यह भी कहा कि ‘‘लोकतंत्र का तात्पर्य जनता के साथ, जनता में निहित होने से भी है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि बहु-दलीय चुनाव,स्वतंत्र न्यायपालिका और स्वतंत्र मीडिया जैसी संरचनात्मक विशेषताएं लोकतंत्र के महत्वपूर्ण तत्व हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, लोकतंत्र की मौलिक शक्ति हमारे नागरिकों और समाज में निहित भावना और लोकाचार है.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘लोकतंत्र सिर्फ जनता का, जनता के द्वारा, जनता के लिए नहीं है, बल्कि जनता के साथ, जनता में निहित भी है.
उन्होंने सोशल मीडिया और क्रिप्टोकरेंसी जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों के लिए वैश्विक नियम बनाने को लेकर संयुक्त कोशिशें किये जाने की भी अपील की.
उन्होंने कहा, ‘‘हमें सोशल मीडिया और क्रिप्टोकरेंसी जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों के लिए संयुक्त रूप से वैश्विक नियम बनाने चाहिए, ताकि उनका उपयोग लोकतंत्र को मजबूत करने में किया जाए, ना कि उसे कमजोर करने में.’’ पिछले तीन हफ्तों में, यह दूसरा अवसर है जब मोदी ने क्रिप्टोकरेंसी के नियमन के लिए साथ मिलकर काम करने की अपील की है.
उन्होंने 18 नवंबर को ‘सिडनी डॉयलॉग’ में अपने वर्चुअल संबोधन में लोकतांत्रिक राष्ट्रों से यह सुनिश्चित करने के लिए साथ मिल कर काम करने की अपील की थी कि क्रिप्टोकरेंसी गलत लोगों के नियंत्रण में नहीं जाए.
प्रधानमंत्री ने लोकतंत्र सम्मेलन में कहा कि लोकतांत्रिक भावना हमारे सभ्यागत लोकाचार का अभिन्न हिस्सा है और सदियों का औपनिवेशिक शासन भारत के लोगों की लोकतांत्रिक भावना को नहीं दबा सका.