भोपाल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्यप्रदेश के भोपाल दौरे पर हैं.उन्होंने भोपाल पहुंचकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देश की 5 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पीएम मोदी ने सबसे पहले मध्यप्रदेश के लिए दो वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने भोपाल-इंदौर और रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर वंदे भारत ट्रेन में सवार स्कूली बच्चों से पीएम मोदी ने आत्मीयता से बात की.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 5 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इनमें 2 वंदे भारत एमपी में चलेंगी. ये दोनों ट्रेनें एक साथ रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना हुईं. देश के अन्य हिस्सों में चलने वाली 3 वंदे भारत ट्रेनों को पीएम मोदी ने वर्चुअली रवाना किया. पीएम मोदी ने रांची-पटना के अलावा धारवाड़-केएसआर बेंगलुरु और गोवा -मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को डिजिटली हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'ये ट्रेनें मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड में कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी.'