बिलासपुर:छत्तीसगढ़ में जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा. इस बीच लगातार बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है. इस कड़ी में शनिवार को पीएम मोदी का बिलासपुर में दौरा था. पीएम मोदी बिलासपुर में परिवर्तन यात्रा के समापन में पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने नारी शक्ति वंदन बिल को लेकर कहा कि,"इस एक्ट पर राष्ट्रपति की तरफ से हस्ताक्षर कर दिए गए हैं. मोदी जो गारंटी देता है, उसे पूरा भी करता है." इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर 30 साल तक इस बिल का अटकाए रखने का और महिलाओं को जाति के आधार पर बांटने का आरोप लगाया है.
30 साल तक अटकाए रखा महिला आरक्षण बिल: पीएम मोदी ने भरे मंच से कहा कि, "मोदी ने आपको दी हुई एक गारंटी पूरी कर दी है. अब लोकसभा और विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण का बिल कानून बन गया है. नारी शक्ति वंदन अधिनियम को पास किया गया है. कल ही इस एक्ट पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर हुए हैं. मोदी जो गारंटी देता है. उसे पूरा करता है. माताओं और बहनों को बहुत सतर्क रहना पड़ेगा. तीस साल से यह लटका रहा. कांग्रेस और इसके घमंडिया साथियों को लग रहा है कि मोदी ने क्या कर दिया. ये लोग गुस्से से भरे हुए हैं. उन्हें लगता है कि सभी माताएं बहनें मोदी को वोट देंगी. इसलिए वह खेल खेल रहे हैं. माताओं और बहनों में जागरुकता आई है . इसलिए वह वोट किए. अब वह माताओं और बहनों को संगठित करने से रोक रहे हैं. इन्हें जातियों में तोड़ने का काम किया जा रहा है."