दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मानसून सत्र : पीएम मोदी ने मंत्रियों से पूरी तैयारी के साथ आने को कहा ! - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सूत्रों ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों से मानसून सत्र के लिए तैयारी के साथ आने को कहा है और सत्र के दौरान सरकार के विचारों को प्रभावी ढंग से सामने रखने के लिए भी कहा.

मानसून सत्र
मानसून सत्र

By

Published : Jul 14, 2021, 10:58 PM IST

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद से संसद के आगामी मानसून सत्र (parliament monsoon session) के लिए तैयार होकर आने को कहा. सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री ने उन्हें अपना होमवर्क (पूर्व तैयारी) करने और सत्र के दौरान सरकार के विचारों को प्रभावी ढंग से सामने रखने के लिए भी कहा.

प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान संसदीय प्रक्रियाओं और नियमों पर एक प्रस्तुति दी गई, जिसमें मंत्रियों को सभी प्रक्रियाओं पर गौर करने को कहा गया.

संसद का सत्र 19 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा. सरकार ने इस सत्र में पेश किए जाने के लिए 17 नए विधेयकों को सूचीबद्ध किया है. छह अन्य विधेयक दोनों सदनों में और संसदीय समितियों के समक्ष विभिन्न चरणों में लंबित हैं.

संसद सत्र के दौरान, सवालों के जवाब देने के अलावा राज्य मंत्री कैबिनेट मंत्रियों की अनुपस्थिति में विधेयक भी पेश करते हैं. हाल में मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद केंद्रीय मंत्रिपरिषद की यह दूसरी बैठक थी.

यह भी पढ़ें- राजनाथ के आवास पर मंत्रियों की बैठक, मानसून सत्र की रणनीति पर हुई चर्चा

बता दें कि संसद के मानसून सत्र की रणनीति पर चर्चा के लिए मंगलवार को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर वरिष्ठ भाजपा नेताओं और मंत्रियों की बैठक हुई थी. जिसमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव और मुख्तार अब्बास नकवी तथा केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और वी मुरलीधरन सहित अन्य मंत्री बैठक में उपस्थित थे. उनके अलावा, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी भी बैठक में शरीक हुए थे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details