कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए सवाल किया. उन्होंने पूछा, दीदी, क्या इस अफवाह में कोई सच्चाई है कि आप दूसरे निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने जा रही हैं? पहले आप वहां गई (नंदीग्राम), और लोगों ने आपको जवाब दिया. अगर आप कहीं और जाती हैं, तो बंगाल के लोग तैयार हैं.
बंगाल के लोगों ने फैसला कर लिया है की दीदी को जाना चाहिए. नंदीग्राम के लोगों ने आज इस सपने को पूरा किया है. लोग अपने भविष्य और पहचान को बचाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते. वे सिर्फ मतदान में भाग नहीं ले रहे हैं, वे बंगाल में पुनर्जागरण का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, कभी दीदी मुझे टूरिस्ट कहती हैं, कभी आउटसाइडर. दीदी, आप घुसपैठियों को अपना मानती हैं लेकिन भारत माता के बच्चों को बाहरी कहती हैं. दीदी, लोगों को अलग करना बंद करें और लोगों को बाहरी लोग कहकर संविधान का अपमान न करें.
जैसे-जैसे 2 मई का दिन करीब आ रहा है, दीदी की बौखलाहट बढ़ती जा रही है. उनका गुस्सा देखकर मैं कभी-कभी सोच में पड़ जाता हूं. जिस बंगाल ने जय हिंद का नारा दिया, वंदे मातरम का उद्घोष किया, उस पवित्र धरती पर दीदी की इतनी संकीर्ण सोच है.
अभी कुछ देर पहले नंदीग्राम में जो हुआ हम सभी ने देखा यह दिखाता है कि ममता बनर्जी हार मान चुकी हैं. अभी भी अंतिम चरण के मतदान के नामांकन की तिथि बाकी है. क्या यह सच है कि आप (ममता बनर्जी) चुपचाप किसी एक सीट से नामांकन भरने वाली हैं.
पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनाव सिर्फ सत्ता के पॉरिबोर्तोन का नहीं है, बल्कि आशोल पॉरिबोर्तोन लाने का महायज्ञ है. ये चुनाव पश्चिम बंगाल की आकांक्षाओं का है, नौजवानों के आकांक्षाओं का है.