नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता स्थित एक बहुमंजिला इमारत में सोमवार शाम आग लगने से नौ लोगों की मौत होने पर मंगलवार को शोक जताया और मृतकों के परिजनों एवं घायलों के लिए अनुग्रह राशि जारी किए जाने को मंजूरी दी.
मोदी ने ट्वीट किया, कोलकाता में आग की घटना से हुए जान एवं माल के नुकसान से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर यह जानकारी भी दी कि प्रधानमंत्री ने इस घटना के मद्देनजर अनुग्रह-राशि की भी मंजूरी दी है.
पीएमओ ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोलकाता में आग लगने की दुखद घटना के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह-राशि की मंजूरी दी है. गंभीर रूप से घायल लोगों को पचास-पचास हजार रुपये दिए जाएंगे.
पढ़ें :-कोलकाता : बहुमंजिला इमारत में लगी आग से 9 लोगों की मौत, आधी रात ममता मौके पर पहुंचीं
उल्लेखनीय है कि कोलकाता शहर के स्ट्रेंड रोड पर स्थित बहुमंजिला न्यू कोयलाघाट इमारत में सोमवार शाम भीषण आग लगने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई. इस इमारत में पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी रेलवे के जोनल कार्यालय हैं.