नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा से बातकर राज्य के विभिन्न हिस्सों के जंगलों में फैली आग से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की. पीएम मोदी ने हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया है.
मोदी ने ट्वीट कर कहा, मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा से बात की और राज्य के विभिन्न हिस्सों के जंगलों में लगी आग से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया. इस संकट से निपटने के लिए उन्हें केंद्र से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. हम सभी मिजोरम के लोगों की सुरक्षा और कुशलता की कामना करते हैं.
मिजोरम के जंगलों की आग पर राहुल गांधी ने टेलीग्राम पर एक संदेश में कहा, मिजोरम के जंगलों में भीषण आग लगी है. इस तबाही को दूर करने के लिए राज्य के लोगों के साथ मेरी प्रार्थना और शुभकामनाएं. हादसे की इस घड़ी में पूरा देश मिजोरम के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है.
मुख्यमंत्री ने लुंगलेई और आसपास के इलाके में लगी आग पर काबू पाने के लिए वायु सेना की मदद का आग्रह किया था. एक अधिकारी के मुताबिक अभियान में वायु सेना के एमआई 17 हेलिकॉप्टर को लगाया गया है.