दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री ने आचार्य कृपलानी और मौलाना आजाद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की - मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

मोदी ने कहा, देश को लेकर उनकी एक दूरदृष्टि थी और एक सांसद होने के नाते उन्होंने इसे पूरा करने की कोशिश की. पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सशक्तीकरण की दिशा में उन्होंने बड़ा योगदान दिया. उनकी जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं.

मौलाना आजाद की जयंती
मौलाना आजाद की जयंती

By

Published : Nov 11, 2021, 10:13 AM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों आचार्य कृपलानी और मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर बृहस्पतिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कृपलानी को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में देश की आजादी के आंदोलन की अगुवाई करने वालों में वह शुमार थे.

मोदी ने कहा, देश को लेकर उनकी एक दूरदृष्टि थी और एक सांसद होने के नाते उन्होंने इसे पूरा करने की कोशिश की. पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सशक्तीकरण की दिशा में उन्होंने बड़ा योगदान दिया. उनकी जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं.

कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके कृपलानी की गिनती समाजवादी पुरोधा के रूप में भी होती है.

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने आजाद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, वह एक महान चिंतक और विद्वान थे। स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका प्रेरित करने वाली है. वह शिक्षा के क्षेत्र को लेकर बेहद गंभीर थे और उन्होंने समाज में भाईचारे को मजबूत करने के लिए काम किया.

वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. ट्वीट करते हुए गडकरी ने लिखा कि स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आज़ाद जी को जयंती दिवस पर सादर नमन. राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details