भोपाल (With Agency Input-PTI)। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भोपाल में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी AAP से डरते हैं और लोकसभा चुनाव में उन्हें नुकसान होगा. मध्य प्रदेश में अपना जनाधार बढ़ाने की आप की कोशिशों के बीच केजरीवाल पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ भोपाल में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करने पहुंचे. मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. पार्टी ने ऐलान किया है कि वह राज्य की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
शेर को उसकी मांद में चुनौती: केजरीवाल ने स्टेट हैंगर के बाहर पत्रकारों से कहा, 'मोदीजी आप से डरते हैं जैसे हमने गुजरात में प्रदर्शन किया है, जैसे बाघ को उसकी मांद में चुनौती देना और जिस तरह से लोगों ने हमारा समर्थन किया.' बता दें पिछले साल के गुजरात चुनाव में, भाजपा ने 182 सदस्यीय सदन में रिकॉर्ड 156 सीटें जीती थीं. आप ने 5 सीटों और करीब 13 फीसदी वोट शेयर के साथ राज्य में अपना खाता खोला.
आप बनेगी विकल्प:केजरीवाल ने कहा, कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने 45 वर्षों तक राज्य पर शासन किया, जबकि भाजपा लगभग 30 वर्षों तक सत्ता में रही. उन्होंने कहा कि लोग उनसे तंग आ चुके हैं क्योंकि कुछ नहीं हुआ और राज्य में कोई विकल्प उपलब्ध नहीं था. केजरीवाल ने कहा कि अब आप उनके लिए विकल्प हैं. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बार संसदीय चुनाव में मोदी को नुकसान होगा.
Also Read: एमपी से जुड़ी खबरें भी पढ़ें |