कोलकाता : प्रधानमंत्री मोदी इस समय बंगाल दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने हावड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने ममता सरकार पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल तक दीदी ने बंगाल में जिस तरह विश्वासघात किया, उसका जवाब इस बार बार बंगाल की जनता दे रही है. दीदी के टोलाबाज, सिंडिकेट, अन्याय, अत्याचारी और हत्याकारी सरकार से हर कोई परेशान है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्थिति ये आ गई है कि दीदी के दल को पोलिंग बूथ पर पोलिंग एजेंट नहीं मिल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले तक दीदी चुनाव आयोग पर, केंद्रीय वाहिनी पर पोलिंग एजेंट्स को रोकने का आरोप लगा रही थीं, अब वो खुलेआम मान रही हैं कि उनके पोलिंग एजेंट्स ही बगावत करने लगे हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल और नंदीग्राम ही नहीं बल्कि दीदी से तो अब नंदी भी अपनी नाराजगी खुलकर जताने लगे हैं. हर गांव में माताओं-बहनों का बहुत अधिक दबाव TMC के कार्यकर्ताओं पर है
उन्होंने कहा कि दबाव ये है कि वो गरीब-मध्यम वर्ग को लूटने वालों, खून बहाने वालों, हमारी आस्था, हमारी श्रद्धा को गाली देने वालों का साथ छोड़ दें.