देवघरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबाधाम में पूजा करने के बाद देवघर कॉलेज मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज दुनिया में पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है. दुनिया भर के लोग नई जगहों के बारे में जानना चाहते हैं. उससे जुड़ना चाहते हैं. पर्यटन से रोजगार को बढ़ावा मिलता है. पर्यटन से विकास को गति मिलती है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. भारत में हर कोने में, हर पत्थर में हजारो साल पूरानी परंपरा को देखकर लोग प्रभावित होते हैं. आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने की वजह से तीर्थस्थल पर पर्यटकों का आना बढ़ा है. इससे रोजगार को बढ़ावा मिला है. बाबाधाम भी आधुनिक सुविधाओं से जुड़ने के बाद विकसित होगा.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री उन्होंने कहा कि पर्यटन के विकास से गरीब, आदिवासियों का भी विकास होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें गर्व है कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के आधुनिक संग्राहलय के विकास भी अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि लोगों को विकास चाहिए. यह सबका साथ और सबका विकास से भी संभव है. यही सबका साथा देवघर में नजर आ रहा है. हमारी सरकार में गरीब, आदिवासी और महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है. उन्हें विकास के योजनाओं में लाभ देने में प्राथमिकता दी जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी निष्ठा, नीयत और मेहनत का प्रयास है कि आज 8 सालों में देश बदलाव की डगर पर है. सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब का प्रयास ही हमारी प्राथमिकता है. पहले जो लोग सरकार चलाते थे वह सिर्फ इस बात की तैयारी में रहते थे कि सत्ता कैसे मिले, सत्ता पर कब्जा कैसे हो, सत्ता कैसे हाथ में आए, सेवा कभी उनका धर्म रहा ही नहीं.
सत्ता की हालत यह थी कि जो लोग गरीब थे, उन्हें वह सुविधाएं मिलती ही नहीं थी. यहां सुविधा भी सत्ता के पास रसूख रखने वाले लोगों तक पहुंचती थी. भाजपा की सरकार झारखंड और गरीबों की जनता के लिए सेवा भाव से काम कर रही है. हमारी सरकार ने झारखंड के लिए 12,00,000 गरीब परिवारों को पक्का घर देने का काम किया है. हमारी सरकार गरीबों के सुख दुख की साथी है. गरीबों के साथ काम करने वाली सरकार है.
उन्होंने कहा कि करोना में हम लोगों ने गरीबों के लिए काम किया है. वैक्सीन से लेकर के उनके खाने-पीने तक का भी हमने ध्यान रखा है. 15 नवंबर को हम लोगों ने बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर झारखंड में जनजातीय दिवस घोषित किया है
झारखंड की धरती से ही आयुष्मान भारत की शुरुआत हुई थी. इस योजना से तीन करोड़ लोगों को पूरे देश में इलाज का लाभ मिला है. झारखंड में करीब 1200000 परिवारों ने अस्पताल में भर्ती होकर के मुफ्त इलाज करवाया है. आयुष्मान भारत योजना लागू होने के बाद जिन लोगों को इसका लाभ मिला है, वह 14 सौ करोड़ का है. जो झारखंड के लोगों को मिला है. देवघर में एम्स बनने से झारखंड के लोगों का बहुत भला होना है.
देश के 44 जनजातीय जिलों में 4G कनेक्टिविटी लागू करने के लिए फैसला लिया गया है. जिस पर 6000 करोड़ खर्च करने की योजना है, झारखंड के जिले भी इसमें शामिल हैं. झारखंड में 90 से ज्यादा एकलव्य स्कूल का निर्माण हो रहा है.
झारखंड में अपार प्राकृतिक संसाधन हैं और अपने बूते खड़े होने का सामर्थ्य है. झारखंड में पाइप से रसोई गैस और सीएनजी गैस से की सप्लाई की जा रही है. सिंदरी का खाद कारखाना जो बंद हो गया था उसे भी झारखंड में शुरू करने का काम किया जा रहा है. जिससे झारखंड और देश के किसानों को राहत मिलेगी. यूरिया पर विदेशी निर्भरता भी कम होगी.
झारखंड में हर सुविधा है, जो औद्योगिक संरचना को बहुत मजबूत कर सकती है और झारखंड में आने वाले समय में इस दिशा में काम भी करेगा. रोड कनेक्टिविटी से झारखंड और देश को रफ्तार देगा. झारखंड को समुद्री रास्ते से कनेक्ट करने के लिए भी कोशिश की जा रही है ताकि यहां उद्योग लगाना आसान हो जाए. झारखंड की औद्योगिक संरचना मजबूत होने से झारखंड के लोगों को काम करने के लिए बाहर नहीं जाना होगा. झुग्गी झोपड़ी में नहीं रहना होगा. अपने ही गांव में मजबूती से रहना होगा और इससे झारखंड तेजी से काम करेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि देश के सामने शॉर्टकट की राजनीति आकर खड़ी हो गई है. लोगों से लोकलुभावन वादे करके सरकार बना लेते हैं. शॉर्टकट वालों को न तो दूरगामी परिणाम से चिंता होती है और ना ही विकास को लेकर उनकी कोई योजना होती है. जिस देश की राजनीति शॉर्टकट हो जाती है उस देश में एक न एक दिन शॉर्ट सर्किट हो ही जाता है. शॉर्टकट की राजनीति उस देश को तबाह कर देती है. परिश्रम की पराकाष्ठा से ही देश को पूरे विश्व में सबसे आगे खड़ा करना होगा और परिश्रम का कोई शॉर्टकट नहीं होता है.
पीएम मोदी ने कहा कि देश को शॉर्टकट राजनीति से बच कर रहना है और बाबा धाम की धरती से मैं आप लोगों से निवेदन कर रहा हूं कि ऐसे शॉर्टकट राजनीति करने वालों से बच कर रहना है. शॉर्टकट राजनीति करने वाले कभी भी एयरपोर्ट नहीं बनवाएंगे. जो शॉर्टकट की राजनीति करते हैं वह नया एम्स नहीं बनवाएंगे. शॉर्टकट की राजनीति वाले कभी मेडिकल कॉलेज नहीं बनवाएंगे, ऐसे लोगों से बहुत बचने की जरूरत है. देवघर में जो योजनाएं बन रही हैं देवघर विकास की जिस जगह पर आ रहा है वह आपकी जिम्मेदारी है. इस देवघर को स्वच्छ रखना आपकी जिम्मेदारी है और यह आप तमाम लोग उसकी शपथ लें.
बता दें कि देवघर कॉलेज मैदान में सभा में भाग लेने से पहले पीएम मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. बाबानगरीमेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 18500 करोड़ की 26 परियोजनाओं का शुभारंभ किया. जिसके तहत बाबा बैद्यनाथ धाम का विस्तार किया जाएगा. देवघर एम्स के ओपीडी सेवा का भी उद्घाटन किया गया. चार सौ एक करोड़ की लागत से देवघर एयरपोर्ट को पीएम ने जनता के लिए समर्पित किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने 12 योजनाओं का रिमोट दबाकर के शिलान्यास किया. हरिहरगंज पड़वा मोड़ तक की फोरलेन इकाई, गढ़वा बाईपास का निर्माण, जिससे उत्तर प्रदेश जाने वाले को राहत मिलेगी. रांची में कचहरी से पिस्का मोड़ तक एलिवेटेड रोड और रांची रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण की योजना का शिलान्यास किया.
इसके बाद पीएम मोदी ने करीब दस किलोमीटर लंबा रोड शो किया. रोड शो के दौरान पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ दिखी. पीएम मोदी भी लोगों का आभिवादन स्वीकार करने के लिए अपनी गाड़ी के दरवाजे के पास खड़े हो गए. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पहुंचकर पीएम मोदी ने पूजा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की और भगवान शिव का जलाभिषेक किया.