नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के इनोवेटिव सॉल्यूशन पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस हैकाथॉन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के इनोवेटिव सॉल्यूशन को देखा. ये इनोवेशन हमारे देशों को सर्कुलर इकोनॉमी सॉल्यूशन लेने के लिए प्रेरित करेंगे. अब हमें इन विचारों को स्केल और इनक्यूबेट करने के तरीके भी तलाशने चाहिए.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देशों ने युवाओं पर भरोसा जताया इसी कारण आज वो नई तकनीक को बढ़ावा देन रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हैकाथॉन में नई तकनीक के दम पर कई समस्याओं का हल मिल रहा है.