नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में बी20 समिट इंडिया 2023 को संबोधित कर रहे हैं. इस मौके पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरे देश में उत्सव का माहौल है. उन्होंने कहा कि चंद्रमा पर चंद्रयान के पहुंचने के कारण हमारा फेस्टिव सीजन समय से पहले ही शुरू हो गया है. इस बार भारत में त्योहारी सीजन 23 अगस्त से शुरू हो गया है. ये जश्न है चंद्रयान-3 की चांद की सतह पर लैंडिंग का. भारत के चंद्र मिशन की सफलता में इसरो ने अहम भूमिका निभाई. इसके साथ ही भारत के उद्योगों ने भी अहम भूमिका निभाई है... पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रयान की सफलता हमारे देश के साइंस और उद्योग दोनों की सफलता है. जिसका जश्न दुनिया भी मना रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि यह उत्सव भारत के विकास को गति देने के लिए है. यह उत्सव नवप्रवर्तन के बारे में है. यह उत्सव अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की मदद से स्थिरता और समानता लाने के बारे में है... बी-20 बिजनेस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में सबसे बड़ी युवा प्रतिभा है. उद्योग 4.0 के समय भारत डिजिटल क्रांति का चेहरा बन गया है. व्यवसाय संभावनाओं को समृद्धि में और बाधाओं को अवसरों में बदल सकता है. उपलब्धियों की आकांक्षा चाहे वे छोटे हों या बड़े, वैश्विक या स्थानीय व्यवसाय सभी के लिए प्रगति सुनिश्चित कर सकते हैं.
पीएम मोदी ने वन अर्थ, वन फैमेली और वन फ्यूचर का नारा दिया. उन्होंने B 20 के थीम R.A.I.S.E का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें मौजूद 'आई' के दो अर्थ हैं. उन्होंने कहा कि वैसे तो R.A.I.S.E का मतलब इनोवेशन है पर इसका एक और अर्थ इनक्लूसिवनेस भी है. हमें सबको साथ लेकर आगे चलना है. उन्होंने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए हमने अफ्रीकी संघ को जी20 का स्थायी सदस्य बनने का न्योता दिया है. मोदी पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के पास हमें जो बात समझ में आई है वह है कि हमें सबसे ज्यादा निवेश जिसपर करना है वह है आपसी विश्वास. प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले बी20 पर एक फिल्म भी दिखाई गई.
मोदी का सुझाव, साल का एक दिन ‘अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता सेवा दिवस’ के रूप में मनाया जाए :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योग जगत से उपभोक्ता अधिकारों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है. उन्होंने साल में एक दिन 'अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता सेवा' दिवस के रूप में मनाने का सुझाव देते हुए कहा है कि उद्योग जगत को उपभोक्ता अधिकारों का जश्न मनाने के बजाय उपभोक्ता केंद्रित बनने पर ध्यान देना चाहिए. मोदी ने रविवार को यहां बी20 (बिजनेस20) भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में त्योहारों का मौसम चंद्रयान-3 के चांद पर पहुंचने के साथ 23 अगस्त को ही शुरू हो गया है.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान भारत ने टीकों का उत्पादन बढ़ाकर करोड़ों लोगों का जीवन बचाया है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान करीब 13.5 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का महत्वपूर्ण हिस्सा है. उन्होंने कहा कि हमने अफ्रीकी संघ को जी20 का स्थायी सदस्य बनने का न्योता दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत हरित ऊर्जा पर विशेष ध्यान दे रहा है. उन्होंने कहा कि हम हरित हाइड्रोजन में सौर ऊर्जा की सफलता को दोहराने का प्रयास कर रहे हैं. बी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 25 से 27 अगस्त तक किया गया है. इस शिखर सम्मेलन का विषय आरए आई एस ई जिम्मेदार, त्वरित, अभिनव, दीर्घकालीन और न्यायसंगत कारोबार है. इसमें लगभग 55 देशों के 1,500 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.