नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की रैली को संबोधित (PM Modi NCC event address) करेंगे. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को दी. पीएमओ ने कहा, शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में एनसीसी की पीएम रैली को संबोधित करेंगे.
देश के 17 प्रदेश महानिदेशालयों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से 380 लड़कियों एवं 500 सहायक स्टाफ सदस्यों समेत लगभग 1000 कैडेट्स करियप्पा ग्राउंड स्थित एनसीसी कैम्प में भाग ले रहे हैं. इसका समापन शुक्रवार को रैली के साथ होगा.
एनसीसी से जुड़े एक अन्य मौके पर पीएम मोदी ने 28 जनवरी, 2021 को एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित किया था. दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड पर आयोजित समारोह में पीएम मोदी ने एनसीसी की परेड के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को संबोधित भी किया था.
पीएम मोदी ने 2021 में एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा था भारत की वीर बेटियां हर मोर्चे पर शत्रु से लोहा लेने के लिए आज भी मोर्चे पर डटी हैं. आपके शौर्य की देश को जरूरत है और नई बुलंदी आपका इंतजार कर रही हैं. मैं आपमें भविष्य के अधिकारी देख रहा हूं. इन सभी लक्ष्यों की प्रप्ति में भारत की युवा शक्ति की भूमिका और युवा शक्ति का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है. आप सभी के भीतर मैं एक राष्ट्रसेवक के साथ ही एक राष्ट्र रक्षक भी देखता हूं.