दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हत्या के मुकदमे में हाईकोर्ट की टिप्पणी, प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा अंतहीन, अर्थहीन व दुखद - न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन

केरल उच्च न्यायालय ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा, घरों और परिवार से उनकी दूरी एक दुखद व अंतहीन कहानी है. अदालत ने अपनी लिव-इन पार्टनर और नाबालिग बच्चे की हत्या करने के मामले में बंगाल के निवासी की दोषसिद्धि के खिलाफ दाखिल अपील खारिज करते हुए यह टिपप्णी की.

Court
Court

By

Published : Sep 7, 2021, 7:52 PM IST

कोच्चि : केरल उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति जियाद रहमान एए की पीठ ने कहा कि घरों और परिवार से दूर रहने वाले प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा एक अंतहीन कथा है, जो अक्सर अर्थहीन और दुखद होती है.

अदालत ने अपील को खारिज करते हुए अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक्ष के अनुसार दोषी और पीड़िता दोनों अपने बच्चे के साथ जीवन-यापन करने के लिए पश्चिम बंगाल से केरल आए थे.

हालांकि 4 मई 2011 की रात को दोषी ने अपनी लिव-इन-पार्टनर महिला की 15 बार चाकू मारकर हत्या कर दी और उसके बच्चे का भी गला घोंट दिया. जिसके बाद वह अगली सुबह अपने मूल राज्य भाग गया. इसके बाद उसे पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया गया और मुकदमा चलाने के लिए वापस केरल लाया गया.

अभियोजन पक्ष के अनुसार उसने महिला के पास जमा पैसे के लिए उसकी और बच्चे की हत्या की थी. दोषी ने अपनी अपील में दावा किया था कि उसे अपराध से जोड़ने वाली परिस्थितियों के बीच कोई कड़ी नहीं है. न ही कोई उद्देश्य स्थापित किया गया. उसके पास अपने कार्यस्थल से दूर होने के लिए एक वैध स्पष्टीकरण है.

उसने दावा किया था कि वह अपनी बीमार दादी को देखने के लिए तत्काल बंगाल रवाना हुआ था. दोषी ने सीआरपीसी की धारा 313 के तहत दर्ज अपने बयान में पीड़ितों के साथ किसी भी तरह के संबंध से भी इनकार किया था.

हालांकि अभियोजन पक्ष ने कहा कि दोषी और पीड़िता के नियोक्ता सहित कई गवाहों ने कहा कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे और उसे आखिरी बार घटना के दिन पीड़ितों के साथ देखा गया था.

अपीलकर्ता और अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद उच्च न्यायालय ने कहा कि मृतकों के साथ उसकी (दोषी की) मौजूदगी, मृत्यु होने के आसपास उसके पैतृक स्थान जाने, स्पष्टीकरण की कमी और धारा 313 के तहत दर्ज झूठा बयान आरोपी के अपराध को स्थापित करता है.

यह भी पढ़ें-कावेरी कॉलिंग परियोजना : ईशा फाउंडेशन के फंड जुटाने के खिलाफ दायर याचिका खारिज

इसलिए हमें अपील का कोई आधार नहीं मिला. निचली अदालत द्वारा की गई दोषसिद्धि को बरकरार रखते हुए अपील खारिज की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details