नई दिल्ली :अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ अधिवक्ता आशुतोष जे दुबे ने मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना को पत्र लिखा है. पत्र याचिका में ओवैसी पर नफरत भरे भाषण देने का आरोप लगाया गया है.
आशुतोष जे दुबे (Ashutosh J Dubey) का कहना है कि उनका भाषण न केवल घृणास्पद नहीं हैं, बल्कि 'एक पूरे हिंदू समुदाय की हत्या के लिए एक खुला आह्वान है.' इस प्रकार उक्त भाषण न केवल एकता के लिए गंभीर खतरा हैं, बल्कि हमारे देश की अखंडता के साथ-साथ लाखों हिंदू नागरिकों के जीवन को भी खतरे में डालता है.'
अधिवक्ता ने भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 1208, 121ए, 153ए,153बी,295ए और 298 के तहत स्वत: संज्ञान लेने और कार्रवाई करने का अपील की है. उन्होंने 12 दिसंबर 2012 के उस भाषण का भी जिक्र किया, जिसमें ओवैसी ने कथित तौर पर नाजिमाबाद में सार्वजनिक रैली में एक हिंदू देवी के बारे में हाथों के इशारों से अपमानजनक टिप्पणी की थी. उनका कहना है कि उस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी इसलिए इस भाषण मामले में तत्काल न्यायिक हस्तक्षेप की आवश्यकता है.