ऑक्सीजन हमारी प्राणवायु है और हम सभी उसकी अहमियत जानते हैं. लेकिन लोग यह भी जानते हैं कि लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के कारण हमारा वातावरण किस तरह प्रभावित हो रहा है और हम प्रतिदिन ऑक्सीजन के अलावा और भी बहुत से हानिकारक तत्व हवा के साथ सांस लेते समय ग्रहण करते हैं.
परन्तु, क्या आप जानते हैं, ऐसे बहुत से पौधे हैं जो वातावरण में न सिर्फ ऑक्सीजन बढ़ाने बल्कि वातावरण को नुकसान पहुँचाने वाले बेंजीन (Benzene), फार्मल्डिहाइड (Formaldehyde), जाइलीन (Xylene), टाल्यूईन (Toluene) और ट्राई क्लोरो एथिलीन (Trichloroethylene) जैसे हानिकारक रसायनों को सोखने में सक्षम होते हैं। कुछ महीनों पूर्व अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने स्पेस स्टेशन की हवा को प्राकृतिक तरीके से डी-टॉक्सीफाई करने के उद्देश्य से एक एक्सपेरिमेंट में कुछ ऐसे ही पौधोंका इस्तेमाल किया था। आइए जानते हैं कौन से वह पौधे हैं, जिनकी ऑक्सीजन को बेहतर बनाने में उपयोगिता को अब नासा भी प्रमाणित करता है.
एरेका पाम (Areca Palm)
एरेका पाम आसपास हवा में मौजूद खतरनाक फॉर्मेल्डिहाइड, जाइलीन और टोलुइन को सोख लेता है. इसकी खासियत है कि इसे पनपने के लिए ज्यादा रोशनी या पानी की जरूरत नहीं होती है. नासा के मुताबिक अगर आपके घर में कंधे के बराबर चार एरेका प्लांट हो तो काफी बेहतर रहता है.
स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)
रिबन प्लांट के नाम से भी प्रसिद्ध यह पौधा 2 डिग्री सेल्सियस तक की ठंड को भी सहने में सक्षम होता है. स्पाइडर प्लांट आसपास के वातावरण से तेजी से कार्बन मोनोऑक्साइड और जाइलीन जैसी गैसों को सोख लेता है. इसे हफ्ते में सिर्फ एक बार पानी देने की जरूरत होती है.
मनी प्लांट (Money Plant)
मनी प्लांट कम रोशनी में भी ऑक्सीजन तैयार करने की क्षमता रखता है. नासा के अनुसार यह बेनजेन, फॉर्मेल्डिहाइड, जाइलीन, टोलुइन और ट्राईक्लोरोएथिलीन जैसी जहरीली गैसों को सोखने की क्षमता रखता है. लेकिन इस पौधे को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुँच से दूर रखना चाहिए. क्योंकि अगर गलती से बच्चे या जानवर इसे खा लेते हैं तो फिर उल्टी-दस्त, मुंह और जीभ पर सूजन जैसी शिकायतें हो सकती हैं.
गरबेरा डेजी (Gerbera Daisy)
गरबेरा डेजी को सजावटी पौधे की श्रेणी में रखा जाता है . इस पौधे की खासियत है कि यह रात में भी ऑक्सीजन बना सकता है. नासा की रिसर्च के अनुसार यह पौधा वातावरण से बेनजेन और ट्राईक्लोरोएथिलीन को सोख लेता है . लेकिन इस पौधे को सीधी धूप की जरूरत होती है इसलिए इसे ऐसे स्थान पर रखना चाहिए, जहां इसे कुछ घंटे सीधी धूप मिल सके. साथ ही इसे नियमित तौर पर पानी देने की भी जरूरत होती है .
चाइनीज एवरग्रीन (Chinese Evergreen)