लखनऊ : वर्ष 2018 को आई अजय देवगन की फिल्म 'रेड' का मजमून कुछ ऐसा होता है कि इनकम टैक्स के एक अधिकारी टीम बनाकर लखनऊ से चलते हैं. अधिकारी टीम को बताते हैं कि वो रेड करने जा रहे, लेकिन कहां इसकी जानकारी किसी को भी नहीं दी जाती है, फिर अचानक पास के ही जिले में एक राजनेता के घर इनकम टैक्स की टीम पहुंचती है और रेड शुरू हो जाती है. अजय देवगन की ये फिल्म पांच साल बाद इसलिए चर्चा में है क्योंकि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के 20 ठिकानों पर हो रही इनकम टैक्स की छापेमारी की प्लानिंग भी हू ब हू इससे मिली जुलती है. सूत्रों के मुताबिक, आजम खान के ठिकाने पर छापेमारी चल रही है इसकी प्लानिंग लखनऊ जोन में बैठे सिर्फ एक अधिकारी को थी, उसने 42 लोगों की छह टीम बनाई और फिर निकल पड़े ऑपरेशन डी को अंजाम देने. आइए जानते हैं ऑपरेशन D की पूरी कहानी.
नहीं खोला गेट तो एसएसबी जवान ने कूदकर अधिकारियों की कराई एंट्री :सूत्रों के मुताबिक,बुधवार सुबह रामपुर में पहुंचने पर टीम को यह जानकारी दे दी गई कि रेड आजम खान के घर पर होनी है, लिहाजा आधे घंटे बाद करीब 6:35 पर जेल रोड स्थित टंकी नंबर 5 वार्ड 17 थाना गंज इलाके में आजम खान के घर इनकम टैक्स की दस गाड़ियां पहुंचीं और ठीक उसी तरह जिस तरह 'रेड' फिल्म में अजय देवगन ने राजनेता का दरवाजा खटखटाया था उसी तरह आजम खान के घर का गेट खटखटाया गया, लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया, जिसके बाद इनकम टैक्स के अधिकारी ने निर्देश दिए. जिसके बाद एसएसबी के जवान ने घर के अंदर छलांग लगाई और अंदर से दरवाजा खोल दिया. आजम खान के घर सभी आईटी अधिकारी घुस गए, लेकिन वहां उन्हें आजम के रौब का सामना करना पड़ा, हालांकि इनकम टैक्स अधिकारियों के समझाने के बाद वो शांत हुए और इनकम टैक्स के टीम ने छापेमारी शुरू की.