दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिना ऑक्सीजन माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली भारत की पहली महिला पर्वतारोही बनीं पियाली बसाक - piyali basak second attempt mount everest

पियाली बसाक भारत की पहली महिला पर्वतारोही बन गईं, जिन्होंने बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के ही माउंट एवरेस्ट फतह कर लिया. वह रविवार सुबह साढ़े आठ बजे माउंट एवरेस्ट पर पहुंची.

piyali basak
पियाली बसाक, महिला पर्वतारोही

By

Published : May 22, 2022, 1:59 PM IST

Updated : May 22, 2022, 2:26 PM IST

कोलकाता : बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के ही माउंट एवरेस्ट चढ़ने वाली भारत की पहली महिला पर्वतारोहीं बनीं पियाली बसाक. पियाली प. बंगाल के हुगली जिले के चंदननगर की रहने वाली हैं. आपको बता दें कि उन्होंने यह कामयाबी दूसरे प्रयास में हासिल की है. पिछली बार भी वह चोटी के काफी करीब पहुंच गई थीं, लेकिन फंडिंग की कमी की वजह से वह ऐसा नहीं कर सकीं.

पियाली बसाक (फोटो--ट्विटर से)
पियाली बसाक (फोटो--ट्विटर से)
पियाली बसाक (फोटो--ट्विटर से)
पियाली बसाक (फोटो--ट्विटर से)

कुछ दिनों पहले ही यह भी खबर आई थी कि 12 लाख रुपये जमा नहीं कराने की वजह से उनका सपना अधूरा रह गया. वह धौलागिरी पर्वत चोटी भी फतह कर चुकी हैं.

Last Updated : May 22, 2022, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details