मेरठःजनपदमें खतरनाक डॉग पिटबुल के चोरी होने का अनोखा मामला सामने आया है. कुछ चोरों पिटबुल को ई-रिक्शा से चुराकर ले जा रहे थे. इसी दौरान पिटबुल डॉग ने चोरों पर हमला कर दिया. कुत्ते के हमले से चोर घायल हो गए. हमले से घायल चोर पिटबुल को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के गेट पर बांधकर फरार हो गए. सोशल मीडिया पर पिटबुल के चोरी होने की सूचना पर कई दावेदार उसे अपना बताने लगे.
दरअसल, मंगलवार की देर शाम मेरठ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (Meerut Chaudhary Charan Singh University) के गेट पर लावारिस पिटबुल बंधा होने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने पिटबुल के मालिक को खोजने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. जिसके बाद पिटबुल के फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. थोड़ी देर में एक के बाद एक करीब 6 लोग पिटबुल को अपना बताने के लिए आ गए. किसी ने पिटबुल को पुकारा तो किसी ने मिठाई खिलाकर पिटबुल को अपना बनाने की कोशिश की.