गुवाहाटी: प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) (Popular Front of India) की छात्र इकाई के नेता आमिर हमजा को बेंगलुरु से गिरफ्तार करने के बाद रविवार को गुवाहाटी लाया गया. असम पुलिस ने यह जानकारी दी. हमजा को शुक्रवार रात असम पुलिस की एक टीम ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया, जहां वह त्रिपुरा के रहने वाले कुछ परिवारों के साथ छिपा हुआ था.
असम पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि 'असम पुलिस की टीम कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) के गिरफ्तार नेता आमिर हमजा के साथ बेंगलुरु से गुवाहाटी पहुंच गई है.' हमजा को बेंगलुरु के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है और उसे सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, गुवाहाटी के समक्ष पेश किया जाएगा.
बयान में कहा गया है कि बक्सा जिले में हमजा के घर तलाशी अभियान चलाया गया और कई आपत्तिजनक दस्तावेज एवं पोस्टर बरामद किए गए. जब्त की गई वस्तुओं में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खिलाफ और हिजाब के समर्थन वाले पोस्टर शामिल हैं. पुलिस के बयान में कहा गया है कि उसके घर से पीएफआई और सीएफआई के 'लेटरहेड' और कई बैंकों के पासबुक भी बरामद किए गए.