दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PFI moved Supreme Court : PFI ने पांच साल के प्रतिबंध की पुष्टि करने वाले UAPA ट्रिब्यूनल के फैसले के खिलाफ SC का रुख किया - Supreme Court

पीएफआई (PFI) ने गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम (UAPA) न्यायाधिकरण द्वारा केंद्र द्वारा लगाए गए पांच साल के बैन की पुष्टि को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court ) का रुख किया है. वहीं पीएफआई सदस्यों को जमानत देने के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ NIA की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत हो गया है. (Popular Front of India moved Supreme Court, Centre banned the PFI for five years)

Court
कोर्ट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2023, 5:53 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 9:30 PM IST

नई दिल्ली :पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) ने गैरकानूनी गतिविधियां (Prevention) अधिनियम (UAPA) न्यायाधिकरण द्वारा केंद्र द्वारा उस पर लगाए गए पांच साल के प्रतिबंध की पुष्टि को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. केंद्र ने आईएसआईएस जैसे वैश्विक आतंकवादी संगठनों के साथ कथित संबंधों और देश में सांप्रदायिक नफरत फैलाने की कोशिश के लिए पीएफआई पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.

यह मामला न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था. पीठ ने यह कहते हुए मामले पर सुनवाई यह कहते हुए स्थगित कर दी कि याचिकाकर्ता ने स्थगन के लिए एक पत्र वितरित किया है. पीएफआई ने अपनी याचिका में यूएपीए न्यायाधिकरण के 21 मार्च के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें उसने केंद्र के 27 सितंबर, 2022 के फैसले की पुष्टि की थी. वहीं संगठन पर प्रतिबंध लगाने वाली अधिसूचना में कहा गया है कि सरकार की दृढ़ राय है कि पीएफआई और उसके सहयोगियों या मोर्चों को यूएपीए के तहत तत्काल प्रभाव से गैरकानूनी संघ घोषित करना जरूरी है.

इसके बाद केंद्र सरकार ने पीएफआई और उसके सहयोगियों या मोर्चों को गैरकानूनी संघ घोषित कर दिया था, जिनमें रिहैब इंडिया फाउंडेशन (RIF)), कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI), ऑल इंडिया इमाम्स काउंसिल (AIIC), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (NCHRO), नेशनल वुमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और केरल का रिहैब फाउंडेशन शामिल हैं. बता दें कि पिछले वर्ष सितंबर में सात राज्यों में छापेमारी में पीएफआई से कथित तौर पर जुड़े 150 से अधिक व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया था और कई को गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही कई दर्जन संपत्तियों को जब्त कर लिया था.

पीएफआई सदस्यों को जमानत देने के HC के खिलाफ NIA की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत

सुप्रीम कोर्ट पुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कथित पदाधिकारियों, सदस्यों और कैडरों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत दर्ज मामले में आठ आरोपियों को जमानत देने के मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ एनआईए की याचिका पर विचार करने के लिए सहमत हो गया. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से पेश वकील रजत नायर ने न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ के समक्ष याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने की मांग की.

नायर ने अदालत से मामले को दिन में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया और इस बात पर जोर दिया कि उच्च न्यायालय ने गुरुवार को आठ आरोपियों को जमानत दे दी थी. इस पर पीठ ने पूछा कि किसी को जमानत मिल गई है, ऐसी भी क्या जल्दी है?. वकील नायर ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने के लिए विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) रातोरात तैयार की गई थी. उन्होंने अदालत से उचित निर्देश पारित करने का अनुरोध किया. संक्षिप्त दलीलें सुनने के बाद पीठ ने याचिका पर सुनवाई की तारीख 30 अक्टूबर तय की.

एनआईए ने अपनी याचिका में दावा किया है कि पीएफआई एक कट्टरपंथी इस्लामी संगठन है और इसका गठन केवल शरिया कानून द्वारा शासित भारत में मुस्लिम शासन स्थापित करने के विजन इंडिया 2047 के खतरनाक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए किया गया था. याचिका में तर्क दिया गया कि कथित पीएफआई सदस्यों ने आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की साजिश रची, अपनी चरमपंथी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए सदस्यों की भर्ती की और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रशिक्षण दिया.

ये भी पढ़े- Compensation Sanitation Workers: सीवर सफाई के दौरान मरने वालों के परिजनों को मिलेगा ₹30 लाख का मुआवजा- SC

Last Updated : Oct 20, 2023, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details