दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डबल झटका: आज फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें अपने शहर के रेट

डीजल के दाम में जहां 29 से 32 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है वहीं पेट्रोल के दाम 22 से 30 पैसे बढ़े हैं. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से लोग काफी परेशान है.

पेट्रोल और डीजल के दाम
पेट्रोल और डीजल के दाम

By

Published : Oct 1, 2021, 9:00 AM IST

नई दिल्ली: अक्टूबर महीने के पहले ही दिन डबल झटका लगा है. पहले जहां एलपीजी सिलेंडर के दामों में वृद्धि हुई. वहीं, उसके बाद पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़ गए. पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने से आमजन काफी परेशान हैं. तेल कंपनियों ने अक्टूबर महीने के पहले दिन के रेट जारी कर दिए हैं.

डीजल के दाम में जहां 29 से 32 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है. वहीं, पेट्रोल के दाम 22 से 30 पैसे बढ़े हैं. पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों से लोग काफी परेशान है, जिस तरह से आए दिन इन दोनों के दाम बढ़ रहे हैं वो आम लोगों के लिए और मुसीबतें खड़ी कर रहा है.

देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

देश की राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में पेट्रोल के दाम 101.89 रुपये जबकि डीजल के दाम 90.17 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, मायानगरी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.95 रुपये और डीजल की कीमत 97.84 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 102.47 रुपये जबकि डीजल का दाम 93.27 रुपये, चेन्नई में भी पेट्रोल 99.58 रुपये लीटर है तो डीजल 94.74 रुपये लीटर हैं.

इन राज्यों में पेट्रोल ने लगाई सेंचुरी

भारत की औद्योगिक राजधानी मुंबई ऐसा शहर है जहां पेट्रोल के दाम सबसे अधिक 107 रुपये प्रति लीटर हैं. इसके अलावा कई ऐसे राज्य हैं जहां पेट्रोल के दाम ने सेंचुरी का आंकड़ा पार कर लिया है. इन राज्यों में बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं. इन सभी राज्यों में इसकी कीमत 100 के पार चली गई है.

ऐसे पता करें पेट्रोल और डीजल के दाम

अब आप घर बैठे पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाना होगा, इसके बाद आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग होता है जो आपको IOCL के वेबसाइट पर मिल जाएगा.

पढ़ें:अक्टूबर महीने के पहले ही दिन लगा झटका, एलपीजी सिलेंडर की बढ़ीं कीमतें

आपको बता दें कि हर दिन सुबह छह बजे पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई कीमत लागू हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details