नई दिल्ली: अक्टूबर महीने के पहले ही दिन डबल झटका लगा है. पहले जहां एलपीजी सिलेंडर के दामों में वृद्धि हुई. वहीं, उसके बाद पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़ गए. पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने से आमजन काफी परेशान हैं. तेल कंपनियों ने अक्टूबर महीने के पहले दिन के रेट जारी कर दिए हैं.
डीजल के दाम में जहां 29 से 32 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है. वहीं, पेट्रोल के दाम 22 से 30 पैसे बढ़े हैं. पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों से लोग काफी परेशान है, जिस तरह से आए दिन इन दोनों के दाम बढ़ रहे हैं वो आम लोगों के लिए और मुसीबतें खड़ी कर रहा है.
देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
देश की राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में पेट्रोल के दाम 101.89 रुपये जबकि डीजल के दाम 90.17 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, मायानगरी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.95 रुपये और डीजल की कीमत 97.84 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 102.47 रुपये जबकि डीजल का दाम 93.27 रुपये, चेन्नई में भी पेट्रोल 99.58 रुपये लीटर है तो डीजल 94.74 रुपये लीटर हैं.
इन राज्यों में पेट्रोल ने लगाई सेंचुरी