दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा के सोनमुरा में गोमती नदी पर जल्द ही स्थायी जेटी बनाई जाएगी : मांडविया

त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले के सोनमुरा में गोमती नदी पर जल्द ही स्थायी जेटी और अन्य बुनियादी ढांचा बनाया जाएगा. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने त्रिपुरा की दो दिवसीय यात्रा के दौरान ये ऐलान किया.

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया

By

Published : Feb 6, 2021, 8:55 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 9:49 PM IST

अगरतला : केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि सोनमुरा-दाउदखंडी जलमार्ग में नौकाओं और छोटे जहाजों के सुगम आवागमन के लिए त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले के सोनमुरा में गोमती नदी पर जल्द ही एक स्थायी जेटी और अन्य बुनियादी ढांचा बनाया जाएगा.

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री मांडविया शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर त्रिपुरा पहुंचे, जिन्होंने कहा कि सोनमुरा-दाउदखंडी जलमार्ग पर बुनियादी ढांचे के विकास से रोजगार पैदा होगा और बांग्लादेश तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र के बीच निर्यात और आयात व्यापार बढ़ेगा.

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया

मांडविया ने यहां प्रदेश भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, 'मैं सोनमुरा का निरीक्षण करूंगा, जहां पिछले साल एक अस्थायी जेटी का निर्माण किया गया था और गोदाम जैसी उपलब्ध अन्य सुविधाओं को भी देखूंगा. वहां एक स्थायी जेटी का निर्माण किया जाएगा और दो-तीन महीनों के भीतर उसकी नींव रखी जाएगी.'

गोमती नदी के माध्यम से सोनमुरा-दाउदखंडी जलमार्ग (90 किमी) को 21 मई, 2020 को भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल मार्ग के रूप में मंजूरी दी गई थी.

पढ़ें- केरल को सांप्रदायिक आधार पर बांटने की कोशिश कर रही है सीपीआई-एम : कांग्रेस

भारत में सोनमुरा और बांग्लादेश में दाउदखंडी को जोड़ने वाला 90 किलोमीटर लंबा यह जलमार्ग पिछले साल पांच सितंबर को चालू हो गया था. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने सोनमुरा बंदरगाह पर पहले जहाज की अगवानी की थी.

Last Updated : Feb 6, 2021, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details