नई दिल्ली :जावेद अख्तर के बयान को लेकर बीजेपी ने प्रतिक्रया व्यक्त की है. उनका कहना है कि आरएसएस एक ऐसी संस्था है जो मां भारती की सेवा करती आई है. गरीब, जरूरतमंद, बेसहारा लोगों की हमेशा से मदद करती आई है. ऐसे में तालिबान से आरएसएस की तुलना किसी की बुद्धिमता का ही परिचायक है.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि तालिबान से आरएसएस की तुलना करना न्याय संगत नहीं है. साथ ही कहा कि तालिबान आतंकी संगठन रहा है और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले संगठन के रुप में पहचाना जाता है. आरएसएस की तुलना कहीं ना कहीं जावेद अख्तर की सोच को दर्शाता है.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने इस सवाल पर कि इससे कई और राजनीतिक पार्टियों ने भी सरकार की तुलना तालिबान से की है. इस पर उनका क्या कहना है कि देशभक्त और ऐसी संस्थाओं को बदनाम करने देश मे कुछ शक्तियों का चलन बन गया है और ये देश और समाज मे वैमनस्य फैला रहे हैं.
वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग से बातचीत की इस सवाल पर की ट्विटर में जब हेट स्पीच चल रहे थे तब सरकार ने कानून बनाकर उस पर नियंत्रण किया. क्या ऐसे बयानों पर नियंत्रण के लिए भी सरकार कुछ योजना बनाएगी. बीजेपी नेता ने कहा कि मां भारती की सेवा करनेवालों पर इल्जाम लगाने वालों को देश की जनता जवाब देगी.
इस सवाल पर की जब बिहार में चुनाव थे तब भी कई फिल्म स्टार्स के ऐसे बयान आये थे कि उन्हें भारत मे डर लग रहा या उनके परिजनों को डर लग रहा. इस पर चुग का कहना है कि राष्ट्रवादी ताकतों को कमजोर करने की साजिश शुरू से की जा रही है और कुछ नेता और संस्थाओं ने एजेंडा चला रखा है.
यह भी पढ़ें-संबित पात्रा ने राहुल गांधी को बताया 'राजनीतिक कोयल', लगाए कई आरोप
उन्होंने कहा कि इससे जनता को कोई फर्क नही पड़ता है. किसान आंदोलन के सवाल पर चुग ने कहा कि किसान आंदोलन हो या न हो इतने बड़े राष्ट्रवादी संगठन का तालिबान से तुलना करना सरासर गलत है.