कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में रामनवमी के मौके की एक तस्वीर और वीडियो सोशल वीडियो में वायरल (Katihar Ramnavami Picture and video viral) हो रहा है. बताया जाता है कि ये वीडियो कटिहार जिले के फकीरतकिया चौक पर एमजी रोड स्थित जामा मस्जिद के पास शूट की गयी. इस तस्वीर पर टिप्पणी करते हुए जानेमाने लेखक असगर वजाहत से लेकर मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर तक ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हमें ऐसी ही मानवता चाहिए. असगर वजाहत ने लिखा है कि बिहार में मस्जिदों की सुरक्षा में के लिए एक दूसरे का हाथ पकड़कर (Human chain in front of mosque in Katihar) खड़े यह हिन्दू तपती धूम में बारिश की बूंदों का काम कर गये. स्वरा भास्कर ने इरशाद चौधरी का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि ऐसी मानवता की ही जरुरत है. अन्य कई लोगों ने भी सोशल मीडिया में पोस्ट किया है. आखिर क्या है इस तस्वीर का सच आइये जानते हैं.
शोभायात्रा में शामिल लोगों की सहूलियत के लिए था ह्यूमन चेन: कटिहार में बीते 10 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा (Procession on the occasion of Ram Navami in Katihar) निकली थी. इसका आयोजन बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद सहित अन्य हिन्दू संगठनों ने सम्मिलित रूप से किया था. आयोजकों का कहना है कि मस्जिद को बचाने के लिए हमने ह्यूमन चेन नहीं बनाई थी. हमारी शोभायात्रा में शामिल लोगों को किसी तरह की कठिनाई न हो, ह्यूमन चेन बनाकर शोभायात्रा निकाली गयी थी. करीब सात किलोमीटर लंबी यह शोभायात्रा दोपहर शाम 7 बजे समाप्त हुई थी. इसमें महिलाएं और बच्चे समेत भारी संख्या में लोग शामिल शामिल हुए थे.
ट्वीट से स्वरा भास्कर हुईं ट्रोल: कटिहार में रामनवमी का जुलूस जिस रास्ते निकाला गया था, उस रास्ते में दो मस्जिदें पड़ती हैं. पहली एमजी रोड स्थित जामा मस्जिद और दूसरी मस्जिद बाटा चौक पर है. वायरल तस्वीर या वीडियो एमजी रोड स्थित जामा मस्जिद की है. एक अन्य आयोजक ने कहा कि रामनवमी पर पत्थरबाजी आम बात हो गयी है. कोई भी असामाजिक तत्व हमारी शोभायात्रा में शामिल होकर उसे ख़राब नहीं कर दे, इसलिए हमने ये ह्यूमन चेन बनाई थी. अभिनेत्री स्वरा भास्कर के ट्वीट एक यूजर ने लिखा कि ये वही लोग हैं जिन्हें आप और आप बजरंग दल, विहिप कहकर कोसते हैं लेकिन यही लोग आपको गर्व की अनुभूति करा रहे हैं. यही असली सनातन भारतीय संस्कृति है.