रायबरेली : समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव (Rae Bareilly) ने शुक्रवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों ने सबसे ज्यादा 'दिक्कत', 'किल्लत' और 'जिल्लत' का सामना भारतीय जनता पार्टी के शासन में किया है.
अखिलेश ने शुक्रवार को 'समाजवादी विजय यात्रा' (Samajwadi Vijay Yatra ) के सातवें चरण की शुरुआत रायबरेली से की. आज यह यात्रा बछरांवा, हरचंदपुर और सरैनी होकर रायबरेली पहुंचेगी. अखिलेश रात में रायबरेली में रुकने के बाद शनिवार सुबह रायबरेली शहर और उचांहार, सलोन में सभाएं करने के बाद लखनऊ वापस लौटेंगे.
बछरावां विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, अखिलेश ने कहा, 'किसी भी सरकार ने लोगों को इतनी समस्याएं नहीं दी हैं. आज हर चीज की कमी है. कोविड-19 महामारी के दौरान दवाओं, चिकित्सा उपचार और ऑक्सीजन की कमी जनता ने भुगती है.'
उन्होंने कहा कि 'दिक्कत', 'किल्लत' और 'जिल्लत' किसी भी सरकार में कभी नहीं हुआ, जैसा कि इस सरकार में हो रहा है. आज, लोग अपमानित महसूस कर रहे हैं. सत्ता में मौजूद भाजपा के लोग जनता का अपमान कर रहे हैं.'
खाद की कमी के बारे में सपा प्रमुख ने कहा, 'क्या किसी को खाद मिल रही है? अगर आप खाद की बोरी की जांच करेंगे तो पाएंगे कि पांच किलो खाद कम है (बैग पर लिखी मात्रा से). पता नहीं भाजपा को ऐसी बातें कहां से सीखने को मिलती हैं.'
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि पर बोलते हुए, अखिलेश ने कहा कि भाजपा गरीबों के लिए दुख देने और संपन्न वर्ग को समृद्ध करने में कांग्रेस से आगे निकल गई है.
उन्होंने कहा, 'पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ गई हैं. उन्होंने (भाजपा) गरीब लोगों की जेब काट दी है, और अमीर लोगों के खजाने को भर दिया है. ऐसा तो कांग्रेस द्वारा भी नहीं किया गया है. वे कांग्रेस से आगे निकल गए हैं.'