दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोगों ने सबसे ज्यादा दिक्कत, किल्लत और जिल्लत भाजपा सरकार में झेली : अखिलेश

अखिलेश ने शुक्रवार को 'समाजवादी विजय यात्रा' (Samajwadi Vijay Yatra ) के सातवें चरण की शुरुआत रायबरेली से की. आज यह यात्रा बछरांवा, हरचंदपुर और सरैनी होकर रायबरेली (Rae Bareilly) पहुंचेगी. अखिलेश रात में रायबरेली में रुकने के बाद शनिवार सुबह रायबरेली शहर और उचांहार, सलोन में सभाएं करने के बाद लखनऊ वापस लौटेंगे.

Akhilesh
Akhilesh

By

Published : Dec 17, 2021, 10:23 PM IST

रायबरेली : समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव (Rae Bareilly) ने शुक्रवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों ने सबसे ज्यादा 'दिक्कत', 'किल्लत' और 'जिल्लत' का सामना भारतीय जनता पार्टी के शासन में किया है.

अखिलेश ने शुक्रवार को 'समाजवादी विजय यात्रा' (Samajwadi Vijay Yatra ) के सातवें चरण की शुरुआत रायबरेली से की. आज यह यात्रा बछरांवा, हरचंदपुर और सरैनी होकर रायबरेली पहुंचेगी. अखिलेश रात में रायबरेली में रुकने के बाद शनिवार सुबह रायबरेली शहर और उचांहार, सलोन में सभाएं करने के बाद लखनऊ वापस लौटेंगे.

बछरावां विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, अखिलेश ने कहा, 'किसी भी सरकार ने लोगों को इतनी समस्याएं नहीं दी हैं. आज हर चीज की कमी है. कोविड-19 महामारी के दौरान दवाओं, चिकित्सा उपचार और ऑक्सीजन की कमी जनता ने भुगती है.'

उन्होंने कहा कि 'दिक्कत', 'किल्लत' और 'जिल्लत' किसी भी सरकार में कभी नहीं हुआ, जैसा कि इस सरकार में हो रहा है. आज, लोग अपमानित महसूस कर रहे हैं. सत्ता में मौजूद भाजपा के लोग जनता का अपमान कर रहे हैं.'

खाद की कमी के बारे में सपा प्रमुख ने कहा, 'क्या किसी को खाद मिल रही है? अगर आप खाद की बोरी की जांच करेंगे तो पाएंगे कि पांच किलो खाद कम है (बैग पर लिखी मात्रा से). पता नहीं भाजपा को ऐसी बातें कहां से सीखने को मिलती हैं.'

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि पर बोलते हुए, अखिलेश ने कहा कि भाजपा गरीबों के लिए दुख देने और संपन्न वर्ग को समृद्ध करने में कांग्रेस से आगे निकल गई है.
उन्होंने कहा, 'पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ गई हैं. उन्होंने (भाजपा) गरीब लोगों की जेब काट दी है, और अमीर लोगों के खजाने को भर दिया है. ऐसा तो कांग्रेस द्वारा भी नहीं किया गया है. वे कांग्रेस से आगे निकल गए हैं.'

पढ़ेंःबीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए कुर्बानी देने को तैयार, सीटों के बंटवारे को लेकर कोई समस्या नहीं : शिवपाल


इससे पहले, अखिलेश ने आज 'समाजवादी विजय यात्रा' के सातवें चरण की शुरुआत रायबरेली से की. उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद ट्वीट किया, 'लाल देह लाली लसे, अरु धरि लाल लंगूर। बज्र देह दानव दलन, जय जय जय कपि सूर॥ श्री हनुमान जी के शुभ दर्शन और आशीर्वाद से रायबरेली में शुभारंभ हुआ… ‘समाजवादी विजय यात्रा’ का…’’ सपा प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन ने बताया कि ‘समाजवादी विजय यात्रा’ का यह सातवां चरण है. उन्होंने कहा, 'सपा प्रमुख अखिलेश यादव रायबरेली जिले के बछरावां विधानसभा क्षेत्र के चुरुवा में हनुमान मंदिर गए और समाजवादी विजय यात्रा के सातवें चरण के शुरू होने से पहले उन्होंने भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया.'

यह मंदिर लखनऊ-रायबरेली सीमा के पास स्थित है. अखिलेश यादव का शुक्रवार का रायबरेली दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पड़ोसी जिले अमेठी में पदयात्रा से एक दिन पहले किया जा रहा है. शनिवार को कांग्रेस के दोनों नेताओं का अमेठी पहुंचने और पदयात्रा का कार्यक्रम है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details