दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ठाणे: अवैध कार्रवाई के विरोध में फेरीवाले ने असिस्टेंट कमिश्नर की काटी तीन उंगलियां - In Thane

नगर आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा के आदेश पर ठाणे नगर निगम क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माण और ठेले वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. इसी बीच घोड़बंदर रोड पर सोमवार शाम को भी इसी तरह का अभियान चलाया जा रहा था कि अचानक सहायक आयुक्त कल्पिता पिंपले पर अमरजीत यादव नामक सब्जी विक्रेता ने हमला कर दिया.

ठाणे में एक पेडलर ने असिस्टेंट कमिश्नर पर हमला कर तीन उंगलियां काट दीं
ठाणे में एक पेडलर ने असिस्टेंट कमिश्नर पर हमला कर तीन उंगलियां काट दीं

By

Published : Aug 30, 2021, 10:54 PM IST

ठाणे:महाराष्ट्र के ठाणे में अनाधिकृत निर्माण और तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी सिलसिले में आज भी कार्रवाई की गई, लेकिन इस दौरान एक बड़ी घटना घटित हुई. यहां के घोड़बंदर में एक फेरीवाले ने मंजवाड़ा की सहायक आयुक्त कल्पिता पिंपल पर हमला कर दिया.

ठाणे में अनाधिकृत निर्माण और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान घोड़बंदर के एक फेरीवाले ने मंजवाड़ा की सहायक आयुक्त कल्पिता पिंपल पर हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक इस फेरीवाले ने सहायक आयुक्त के हाथ पर चाकू से हमला किया. जिससे उनकी तीन उंगलियां कट गई. घटना के बाद पिंपल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया. उनके साथ मौजूद सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गया.

बता दें, नगर आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा के आदेश पर ठाणे नगर निगम क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माण और ठेले वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. इसी बीच घोड़बंदर रोड पर सोमवार शाम को भी इसी तरह का अभियान चलाया जा रहा था कि अचानक सहायक आयुक्त कल्पिता पिंपले पर अमरजीत यादव नामक सब्जी विक्रेता ने हमला कर दिया. हमले में कल्पिता पिंपल की तीन उंगलियां कट गईं और गंभीर चोटें आईं. वहीं, सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गया.

हरकत में आई कसारवडवाली पुलिस ने सब्जी विक्रेता अमरजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इस हमले ने ठाणे नगर निगम के अधिकारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस उपायुक्त विनय राठौर ने बताया कि हमने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर हत्या के प्रयास, सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

In Thane

ABOUT THE AUTHOR

...view details