कलबुर्गी :कर्नाटक के कलबुर्गी में महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिरों में भगवान शिव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा रहा. वहीं, सेदम रोड स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम अमृता सरोवर में मूंगफली से बने विशाल शिवलिंग को देखने बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. मूंगफली से बना शिवलिंग लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
हर शिवरात्रि को ब्रह्माकुमारी आश्रम के अमृत सरोवर में भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. यहां हर बार अलग-अलग आकार का विशाल शिवलिंग बनाकर ध्यान आकर्षित किया जाता है. इस बार मूंगफली से 25 फीट ऊंचा शिवलिंग बनाया गया है.
मूंगफली उत्तरी कर्नाटक के किसानों द्वारा उगाई जाने वाली प्रमुख फसलों में से एक है. शिवलिंग बनाने में 8 क्विंटल मूंगफली का उपयोग किया गया है. सबसे खास बात ये है कि शिवलिंग आश्रमवासियों ने खुद बनाया है. शिवलिंग को देखने वालों को भक्ति की भावना देने के लिए मूंगफली में रंग और अराशिना और कुमकुम के मिश्रण से सजाया जाता है.