दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इस काम के लिए हकीम ने की तीन मोर की हत्या, पकड़ा गया तो खोला राज

चंदौली के रामनगर थाना क्षेत्र के राल्हुपुर में राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार के आरोप में पुलिस और वन विभाग की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसके निशानदेही पर तीन मोर का शव बरामद हुआ. जिनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया.

peacock murdered
peacock murdered

By

Published : Mar 13, 2021, 7:39 PM IST

लखनऊ : वाराणसी-चंदौली सीमा से सटे रामनगर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां झोलाछाप हकीम ने तीन मोर की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि वह मोर के मांस से यौन शक्तिवर्धक दवा बनाना चाहता था. फिलहाल पुलिस ने हकीम को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वन विभाग ने मृत मोर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया है. काशी वन्य क्षेत्र के डीएफओ महावीर कौलाजगी ने इस घटना की जानकारी दी.

शिकार के दौरान पुलिस ने पकड़ा
पूरा मामला रामनगर थाना क्षेत्र के राल्हुपुर का है. जहां शुक्रवार को रामनगर पुलिस बंदरगाह की ओर गश्त कर रही थी. इस दौरान पुलिस को देख एक आदमी जंगल की ओर भागने लगा. शक होने पर पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया और कड़ाई से पूछताछ की.

यौन शक्तिवर्धक दवा में होता है मांस का इस्तेमाल
पूछताछ में उसने अपना नाम बाबू बताया, जो कि भोजपुर-मुरादाबाद निवासी है. उसने बताया कि वह यौन शक्तिवर्धक दवाएं बनाने के लिए मोर पकड़ने आया था. उसने तीन मोरों को मार दिया है. मोर के मांस का उपयोग वह यौन शक्तिवर्धक दवा बनाने में इस्तेमाल करता था.

तीन मोर की हुई हत्या
घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई. युवक की निशानदेही पर पुलिस और वन विभाग की टीम तीनों मोर को लेकर रामनगर स्थित पशु चिकित्सालय पहुंची. जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक अन्य मोर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें :ताजमहल में सतरंगी चादरपोशी, दुनिया से कोरोना के खात्मे की दुआ

मुकदमा दर्ज कर भेजा गया जेल
वहीं रामनगर थाने की पुलिस ने वन दारोगा की तहरीर के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. साथ ही जांच के बाद राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या के बावत भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details