दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीडीपी नेता वहीद पीएम की बैठक से पहले जम्मू से श्रीनगर सेंट्रल जेल शिफ्ट - पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के युवा अध्यक्ष वहीद-उर-रहमान पारा (Waheed-ur-Rehmaan Parra) को जम्मू जेल से वापस आज श्रीनगर केंद्रीय जेल (Srinagar Central Jail) में स्थानांतरित कर दिया गया है.

वहीद-उर-रहमान पारा
वहीद-उर-रहमान पारा

By

Published : Jun 20, 2021, 9:49 PM IST

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के युवा अध्यक्ष वहीद-उर-रहमान पारा (Waheed-ur-Rehmaan Parra) को जम्मू जेल से वापस आज श्रीनगर केंद्रीय जेल (Srinagar Central Jail) में स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्हें शुक्रवार को ही श्रीनगर केंद्रीय जेल से जम्मू के कोटबलवाल जेल भेजा गया था. इस घटनाक्रम की पीडीपी के सूत्रों ने पुष्टि की है.

यह घटनाक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के 14 शीर्ष नेताओं की सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करने के एक हफ्ते पहले आया है. इसीक्रम में एक दिन पहले ही पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के मामा और पूर्व विधायक सरताज मदनी को छह महीने की नजरबंदी से रिहा किया गया था.

पढ़ें -पीडीपी ने पीएम की बैठक में शामिल होने का फैसला महबूबा मुफ्ती पर छोड़ा

बता दें कि वहीद पारा 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद हिरासत में लिए गए नेताओं में शामिल थे. हालांकि, उनकी रिहाई के बाद उन्हें एनआईए ने पिछले साल नवंबर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के दौरान आतंकवादियों से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

वहीं जम्मू में एनआईए अदालत द्वारा जमानत मिलने के दो महीने बाद, पारा को आपराधिक जांच कश्मीर पुलिस की शाखा ने आतंकवाद में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details