नई दिल्ली: पवन वर्मा और कीर्ति आजाद मंगलवार काे तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. सीएम ममता बनर्जी की मौजूदगी में दिल्ली में इन्होंने TMC की सदस्यता ग्रहण की. माना जा रहा है कि पवन वर्मा काे टीएमसी के संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. वैसे वे बिना किसी शर्त के टीएमसी में शामिल हुए हैं.
आपकाे बता दें कि इससे पहले वह जदयू में थे. जदयू के राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव रह चुके हैं. जून 2014 से जुलाई 2016 तक सांसद थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार भी रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले वह भारतीय विदेश सेवा अधिकारी भी रह चुके हैं.
पिछले साल जनवरी में पवन वर्मा को नीतीश कुमार से लंबी खींचतान के बाद जदयू से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. तब से वह किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हुए थे.
बीच में अटकलें लगायी जा रही थी कि वह कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. जदयू में पवन वर्मा लगातार पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. नीतीश कुमार के नेतृत्व पर सवाल उठा रहे थे. BJP से जब से जदयू का गठबंधन हुआ था तब से वह नीतीश व जदयू से नाराज चल रहे थे.
पवन वर्मा के साथ चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को भी जदयू से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. प्रशांत किशोर जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे.