दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Patna Howrah Vande Bharat Express : 24 सितंबर से चलेगी पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, रेलवे बोर्ड से मंजूरी - etv bharat news

बिहार को मिली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत 24 सितंबर को होगी. ये वंदे भारत पटना से खुल कर हावड़ा तक जाएगी. भारतीय रेलवे बोर्ड ने इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे को दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को देश के कई राज्यों को मिली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को एक साथ हरी झंडी दिखाएंगे.

Vande Bharat Express
Vande Bharat Express

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2023, 9:37 AM IST

Updated : Sep 20, 2023, 10:08 AM IST

पटनाःबिहार झारखंड और बंगाल के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है.पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 24 सितंबर को होगी. जानकारी के अनुसार 24 सितंबर को पटना में दोपहर लगभग 12.30 बजे वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर हावड़ा के लिए रवाना किया जाएगा. इससे बिहार, झारखंड और बंगाल के यात्रियों को काफी सहुलत मिलेगी. बता दें कि वंदे भारत का ट्रायल पिछले महीने ही हो गया था, अब इसे चालू करने की तैयारी में रेलवे के अधिकारी जुट गए है.

ये भी पढ़ेंःPatna Howrah Vande Bharat Express: वंदे भारत का दूसरा रैक पहुंचा पटना, ट्रायल के बाद किया जाएगा शुभारंभ

पटना-हावड़ा वंदे भारत की शुरूआतःपटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को आए हुए दो महीना हो गया. दो बार सफल ट्रायल किया गया. सफल ट्रायल के बाद भी पूर्व मध्य रेल को रेलवे बोर्ड के तरफ से हरी झंडी नहीं मिली थी, लेकिन अब इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं. रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेल को पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने की अनुमति दे दी है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि रेलवे बोर्ड की तरफ से पटना हावड़ा वंदे भारत चलाने की अनुमति मिल गई है.

पूरी तरह सजाया जाएगा पटना जंक्शन: मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को एक साथ देश के कई राज्यों को मिली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बिहार को मिली दूसरी वंदे भारत ट्रेन को पटना जंक्शन से हावड़ा के लिए परिचालन किया जाएगा. जिसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है. पटना जंक्शन को पूरे तरीके से सजाया जाएगा. उद्घाटन के दिन रेलवे कर्मचारी और अधिकारियों के साथ-साथ सांसद और मंत्री भी उपस्थिति रहेंगे. वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुल दिखाई जाएगी.

"रेलवे बोर्ड के तरफ से हरी झंडी मिल गई है, लेकिन समय सारणी और किराया अभी तय नहीं हो पाया है उम्मीद है कि आज देर शाम या कल तक किराया तय कर लिया जाएगा. इसके बाद टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी. सिर्फ बिहार के लोगों को नहीं बल्कि इस वंदे भारत के परिचालन होने से झारखंडस बंगाल और बिहार तीनों राज्य के रेल यात्रियों को लाभ मिलेगा"-वीरेंद्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेलवे

समय सीमा और किराया भी जल्द होगा तयः पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से समय सीमा और किराया तय नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद लगाए जा रहा है कि पटना रांची कि जिस तरह परिचालन की जा रही है, ठीक उसी प्रकार पटना हावड़ा की भी परिचालन किया जाएगा. पटना से वंदे भारत सुबह हावड़ा के लिए रवाना होगी और देर शाम हावड़ा से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन खुलेगी. बता दें वंदे भारत ट्रेन भारत की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली ट्रेन है.

Last Updated : Sep 20, 2023, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details