लखनऊ : इन दिनों राजधानी में कोरोना की स्थिति भयावह हो चुकी है. ऐसे में किसी की एंबुलेंस के इंतजार में मौत हो रही तो किसी कि एंबुलेंस में मौत हो रही. पूर्व जिला जज रमेश चंद्रा और उनकी पत्नी मधु चंद्रा दोनों ही संक्रमण की चपेट में आए, जिसके बाद एंबुलेंस नहीं मिल पाने के कारण मधु चंद्रा की मौत हो गई. पूर्व जिला जज रमेश चंद्रा ने आरोप लगाया है कि एंबुलेंस अगर सही समय पर आती तो शायद उनकी पत्नी को बचाया जा सकता था. अब तक उनकी पत्नी की बॉडी उठाने के लिए कोई नहीं आया.
जानें क्या है पूरा मामला
पूर्व जिला जज रमेश चंद्रा और उनकी 64 वर्षीय पत्नी मधु चंद्रा दोनों ही महज दो दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव हुए. पूर्व जिला जज ने डीएम से लेकर सीएमओ व कोविड-19 कंट्रोल रूम समेत अन्य अधिकारियों को 50 फोन कर डाले, लेकिन हर जगह से अभी तभी व्यवस्था कराने व एम्बुलेंस भेजने का सिर्फ झूठा आश्वासन मिलता रहा. गुरुवार को सुबह करीब आठ बजे मधु चंद्रा ने दम तोड़ दिया. अब उनकी लाश उठाने तक के लिए कोई नहीं जा रहा है.
पत्नी मधु चंद्रा की हालत बेहद नाजुक हो गई. उनका ऑक्सीजन स्तर 80 से नीचे पहले ही दिन जा चुका था, जो कि लगातार गिर रहा था. हम लोग एंबुलेंस का इंतजार करते रहे, लेकिन सुबह उनकी सांसें रुक गईं.