पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भोपाल से पांच वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे, जिसमें तीन वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे. इसमें रांची पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है. जो पटना से रांची की दूरी को 6 घंटे में ही पूरी करेगी. रांची से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन में टिकट का रेट पटना से रांची के लिए वंदे भारत की तुलना में थोड़ा अधिक रहेगा. इसे लेकर बिहार दैनिक यात्री संघ काफी नाराज है. इसके महासचिव शोएब कुरैशी का कहना है कि पटना से रांची के लिए भाड़े और रांची से पटना के लिए भाड़े में जिस प्रकार असमानता है, यह सीधे तौर पर यात्रियों का आर्थिक शोषण है.
पढ़ें-Vande Bharat: आज से दौड़ेगी पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस, किराया, शेड्यूल, टाइम टेबल..जानें सबकुछ
20 किलोमीटर के देने होंगे 690 रुपये: पटना से रांची के लिए जहां एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1930 रुपया और चेयरकार का 1025 रुपया है. वहीं रांची से पटना के लिए एग्जीक्यूटिव क्लास में किराया बढ़कर 2110 रुपये और चेयर कार का 1175 रुपया है. इसके अलावा रांची से मेसरा की दूरी 20 किलोमीटर होने के बावजूद इसके लिए एग्जीक्यूटिव क्लास में 690 रुपये किराया है और चेयर कार में 365 रुपये है.
किराये की राशि कम करने की मांग:यात्री संघ के महासचिव शोएब कुरैशी ने बताया कि रांची से मेसरा की दूरी मात्र 20 किलोमीटर ही है और वंदे भारत के एग्जीक्यूटिव क्लास में इसके लिए 690 रुपये और चेयर कार में 365 रुपये कर दिया गया है जो सरासर अनुचित है. यात्रियों से यह सीधे तौर पर पैसे की लूट है. रांची से मेसरा के लिए एग्जीक्यूटिव क्लास में अधिकतम भाड़ा 150 रुपये और चेयर कार में 60 से 80 रुपये होना चाहिए. उनकी सरकार से मांग है कि यात्रियों के हित को देखते हुए वंदे भारत दोनों तरफ के परिचालन का किराया एक समान करे और रांची से मेसरा के लिए किराये की राशि कम करे.
पटना से रांची वंदे भारत का किराया: पटना से रांची जाने के दौरान गया के 92 किमी का एग्जीक्यूटिव क्लास में 995 रुपये और चेयर कार में 565 रुपये, कोडरमा 168 किमी एग्जीक्यूटिव क्लास में 1250 रुपये और चेयर कार में 685 रुपये, हजारीबाग 247 किमी एग्जीक्यूटिव क्लास में 1525 और चेयर क्लास में 825 रुपये, बरकाकाना 305 किमी एग्जीक्यूटिव क्लास में 1710 और चेयर क्लास में 895 रुपये, मेसरा 359 किमी एग्जीक्यूटिव क्लास में 1870 रुपये और चेयर कार में 995 रुपये, रांची 379 किमी एग्जीक्यूटिव क्लास में 1930 रुपये और चेयर क्लास का 1025 रुपये किराया है.
28 जून से वंदे भारत के परिचालन का टाइम टेबल रांची से पटना के लिए वंदे भारत का किराया:रांची से पटना जाने के दौरान मेसरा के 20 किमी का एग्जीक्यूटिव क्लास में 690 रुपये और चेयर क्लास में 365 रुपये, बरकाकाना 74 किमी के एग्जीक्यूटिव क्लास में 920 और चेयर क्लास में 490 रुपये, हजारीबाग के 132 किमी के एग्जीक्यूटिव क्लास में 1165 रुपये और चेयर क्लास में 610 रुपये, कोडरमा 211 किमी के एग्जीक्यूटिव क्लास में 1340 रुपये और चेयर क्लास में 690 रुपये, गया 287 किमी के एग्जीक्यूटिव क्लास में 1835 रुपये और चेयर क्लास में 1040 रुपये, पटना 379 किमी के एग्जीक्यूटिव क्लास का 2110 रुपये और चेयर क्लास का 1175 रुपये किराया होगा.