नई दिल्ली :संसद के शीतकालीन सत्र का आज 15वां दिन भी हंगामेदार रहा. 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा उल्लंघन पर चर्चा की मांग को लेकर आज संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ. विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की. संसद में विभिन मुद्दों पर चर्चा को लेकर सांसदों की ओर से नोटिस दिया गया. सदन की अवमानना के मामले में 30 सदस्यों को सत्र की शेष अवधि के लिए और तीन अन्य सदस्यों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित किए जाने के बाद बैठक अपराह्न तीन बजे के कुछ मिनट बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.
अपडेट- 2.00 PM
सरकार ने 138 साल पुराने भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम को बदलने से संबंधित भारतीय दूरसंचार विधेयक, 2023 को सोमवार को लोकसभा में पेश किया. संचार, इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर लोकसभा में विपक्षी सदस्यों के जोरदार हंगामे के बीच यह विधेयक पेश किया.
इस विधेयक के जरिये सरकार नया दूरसंचार कानून बनाने का प्रस्ताव कर रही है, जो टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 की जगह लेगा. इस विधेयक को मंत्रिमंडल ने अगस्त में मंजूरी दी थी. इस मसौदा कानून के जरिये दूरसंचार कंपनियों के लिए कई अहम नियम सरल तो होंगे ही, इसके जरिये उपग्रह सेवाओं के लिए भी नये नियम लाये जाएंगे.
विधेयक में दूरसंचार नियामक संस्था ‘भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण’ (ट्राई) के अधिकार क्षेत्र में फेरबदल के प्रावधान शामिल किये गये हैं. दूरसंचार विधेयक के मसौदे में उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए ओवर-द-टॉप (ओटीटी) या इंटरनेट आधारित कॉलिंग एवं मैसेजिंग ऐप्स को दूरसंचार की परिभाषा के तहत लाने का प्रस्ताव दिया गया था. हालांकि, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद ऋतेश पांडेय ने विधेयक को ‘मनी बिल’ के रूप में पेश किये जाने का सदन में विरोध किया. उन्होंने कहा कि सरकार इस विधेयक को राज्यसभा के सूक्ष्म परीक्षण से बचाने के लिए इसे ‘मनी बिल’ के रूप में पेश कर रही है.
अपडेट 12.05PM
लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
अपडेट 11:36AM
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. वहीं, लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित है.
अपडेट 11:26AM
निलंबित सांसद संसद के मकर द्वार की सीढ़ियों पर बैठे. सदन में प्रवेश करते समय कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनसे मुलाकात की.
अपडेट 11:22AM
संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना को लेकर लोकसभा में प्रश्न सदन के दौरान विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया. स्पीकर ओम बिरला ने कहा, 'यह दुखद है कि इस मुद्दे पर राजनीति की जा रही है. सदन के वेल में आना और नारेबाजी करना सदन की गरिमा के खिलाफ है. मैं महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए आपसे (विपक्ष से) सहयोग का अनुरोध करता हूं.'
अपडेट 11:17AM
संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच राज्यसभा सुबह 11.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.वहीं लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई.
अपडेट 11:00AM