नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की और कहा कि इस आयोजन की सफलता ने प्रत्येक भारतीय को गर्व से भर दिया है. संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन बिरला ने सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए जी20 शिखर सम्मेलन की भारत की मेजबानी का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि सदन सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए देश को बधाई देता है. उन्होंने कहा, "इस आयोजन की सफलता ने प्रत्येक भारतीय को गर्व से भर दिया है. देश की नेतृत्व क्षमता को वैश्विक स्तर पर नया आयाम मिला है. जी20 को आम जनों का आयोजन बनाने की प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण की मैं सराहना करता हूं."
अध्यक्ष ने कहा कि देश के 60 शहरों में जी20 की 200 से अधिक बैठकें हुईं, जो अभूतपूर्व है. उन्होंने कहा कि 42 प्रतिनिधिमंडलों के साथ जी20 सम्मेलन अपने आकार, भव्यता और प्रभाव में अभूतपूर्व था. उन्होंने कहा कि भारत की जी20 की अध्यक्षता समावेशी, आकांक्षी, कार्योन्मुखी, निर्णायक और जन केंद्रित रही है. उन्होंने कहा, "जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में लिए गए निर्णय परिवर्तनकारी हैं. ये आने वाले दशकों में वैश्विक व्यवस्था को नया रूप देने में सहायक होंगे."