नई दिल्ली : संसद में रोज-रोज के हंगामे के बीच गुरुवार को राज्यसभा में एक ऐसा मौका भी आया, जब सदन के सभापति जगदीप धनखड़ को अपनी 45 साल की शादी का अनुभव बताना पड़ा. दरअसल, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति को याद दिलाया कि बुधवार को मणिपुर मुद्दे पर जैसे ही उन्होंने सभापति से प्रधानमंत्री को सदन में उपस्थित रहने को कहा, तभी धनखड़ ने उन्हें साफ मना कर दिया था कि वे ऐसा निर्देश नहीं दे सकते हैं. खड़गे ने बुधवार को कहा, "मैने कल आपसे निवेदन किया था लेकिन आप जरा गुस्से में थे..."
इसमें सभापति धनखड़ हंस पड़े और कहा, "सर, मेरी शादी को 45 साल से ज्यादा वक्त हो गए, विश्वास करें, मैने आज तक गुस्सा नहीं किया. चिदंबरम सीनियर वकील हैं, उन्हें पता है कि सीनियर एडवोकेट को अथॉरिटी के सामने गुस्सा नहीं करना चाहिए. आप अथॉरिटी हैं, सर. आप जरा अपने शब्दों को मॉडिफाई करें." बस फिर क्या था, इतना सुनते ही सदन के सभी सदस्य खूब हंसे. इस पर कांग्रेस नेता खड़गे भी हंसे और उन्होंने भी सभापति से कहा, "आप गुस्सा नहीं करते. दिखाते नहीं, लेकिन आप अंदर से गुस्सा करते हो." इस पर सदन का माहौल ही बदल गया. सभी सदस्य इस पल का मजा लेने लगे. इतने में एक सदस्य ने कुछ कहा तो, सभापति ने कहा कि वो इस सदन की सदस्या नहीं हैं, तो उन पर कोई चर्चा नहीं कर सकते हैं.
इसके बाद ऐसा भी वक्त आया कि खड़गे ने सभापति से कहा कि प्रधानमंत्री को सदन में न बुलाकर उन्हें डिफेंड कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "न हमारा सुझाव मान रहे हैं और हमारी मांग. उस पर आप प्रधानमंत्री को इतना डिफेंड कर रहे हैं, मुझे समझ नहीं आ रहा." इस पर नाराज सभापति धनखड़ ने कहा, "प्रधानमंत्री पूरी दुनिया में सम्मानित हैं, अमेरिका में सेनेट और कांग्रेस का रिस्पांस तो हम सभी ने देखा है. हमारा देश दुनियाभर में जाना जाता है. उन्हें मेरे द्वारा डिफेंड करने की जरूरत नहीं है."