नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र के दूसरे दिन लोक सभा में भगवंत मान का इस्तीफा स्वीकृत कर लिया गया. इससे पहले प्रश्नकाल में कई तीखे सवाल पूछे गए. कांग्रेस और टीआरएस सांसदों की ओर से सूचना और प्रसारण मंत्रालय से टीवी चैनल को स्वीकृति देने में सिक्योरिटी क्लीयरेंस के संबंध में सवाल किया गया.
मंगलवार को प्रश्नकाल के बाद लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान के सदन की सदस्यता से त्यागपत्र को स्वीकार कर लिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री बनने जा रहे मान ने सोमवार को बिरला से मुलाकात कर निचले सदन की सदस्यता से इस्तीफे का पत्र सौंपा था.