दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रकाश पर्व 2021 : राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने गुरु गोविंद सिंह को किया नमन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर उन्हें नमन किया और कहा कि उनका जीवन न्यायसंगत और समावेशी समाज के निर्माण के लिए समर्पित था.

गुरु गोविंद सिंह की जयंती
गुरु गोविंद सिंह की जयंती

By

Published : Jan 20, 2021, 10:21 AM IST

नई दिल्ली : आज सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की जयंती है. गुरु गोविंद सिंह का जन्म पटना में आज ही के दिन हुआ था. उनकी जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर उन्हें नमन किया और कहा कि उनका जीवन न्यायसंगत और समावेशी समाज के निर्माण के लिए समर्पित था.

मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'प्रकाश पर्व के पवित्र मौके पर मैं श्री गुरु गोविंद सिंह को नमन करता हूं. उनका जीवन न्यायसंगत और समावेशी समाज के निर्माण के लिए समर्पित था. अपने सिद्धांतों के प्रति वे सदैव अटल रहे. हम उनके साहस और बलिदान को भी याद करते हैं.

गुरु गोविंद सिंह का जीवन मानवता के लिए प्रेरक रहा है : राष्ट्रपति

गुरु गोविंद सिंह के 'प्रकाश पर्व' पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. उनका जीवन मानवता के लिए प्रेरक रहा है.

पंजाब

गुरु गोविंद सिंह के 'प्रकाश पर्व' पर श्रद्धालुओं ने अमृतसर के गोल्डन टेंपल में पूजा की और सरोवर में स्नान किया.

दिल्ली

गुरु गोविंद सिंह के 'प्रकाश पर्व' पर श्रद्धालुओं ने बंगला साहिब गुरुद्वारा में पूजा की.

वहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह की उन पर विशेष कृपा रही है क्योंकि उनके 350वें प्रकाश पर्व को मनाने का अवसर उनके कार्यकाल में आया. गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर वर्ष 2017 में पटना साहिब में आयोजित समारोह को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें वहां भी गुरु साहिब को श्रद्धांजलि देने का अवसर मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details