उदयपुर.झीलों का शहर उदयपुर एक और शाही वेडिंग का गवाह बनने जा रहा है. 24 सितंबर को बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. परिणीति और राघव 22 सितंबर को उदयपुर पहुंचेंगे. इस दौरान दोनों के परिजन भी मौजूद रहेंगे. इस शाही शादी में शामिल होने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 22 सितंबर और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 23 सितंबर को उदयपुर पहुंचेंगे. इस दौरान केजरीवाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शादी समारोह में शामिल हो सकते हैं.
ताज लेक पैलेस में रुकेंगे केजरीवाल -जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उदयपुर के खूबसूरत ताज लेक पैलेस में रुकेंगे, जो पिछोला झील के बीचों-बीच स्थित है. इनके अलावा देशभर के कई राजनेता, सेलिब्रिटीज और उद्योगपति भी इस शादी में शामिल हो सकते हैं. शादी में 150 से ज्यादा मेहमानों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, प्रियंका चोपड़ा 23 सितंबर को भारत पहुंचेंगी और 24 सितंबर को उदयपुर के द लीला पैलेस में होने वाली शादी में हिस्सा लेंगी.
इसे भी पढ़ें -झीलों के शहर में 'राघनीति' करेंगे जल में मंगल, कैसे होगा शाही विवाह, देखें इस वीडियो में
लीला पैलेस में होगी शादी -यह शाही शादी उदयपुर के खूबसूरत पिछोला झील के किनारे स्थित लीला पैलेस में होगी. 23 सितंबर की सुबह परिणीति की चूड़ा सेरेमनी होगी. इसका आयोजन लीला पैलेस के महाराजा सुइट्स में होगा. इस दौरान लंच का भी आयोजन किया जाएगा, जिसकी थीम प्यार का खाना रखा गया है. वहीं, 23 सितंबर को ही शाम को डिनर पार्टी भी होगी, जिसकी थीम "लेटस पार्टी लाइक इट्स द नाइंटीस 90') होगी. अगले दिन 24 सितंबर को राघव ताज लेक पैलेस से अपनी दुल्हनिया को लेने शाही बोट पर सवार होकर बारात के साथ लीला पैलेस पहुंचेंगे. ऐसे में यह खूबसूरत नजारा पिछोला झील में फिल्मी सीन की तरह नजर आएगा. इस बारात में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ ही कई जाने पहचाने मेहमान शामिल रहेंगे.
मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया वेडिंग ड्रेस -बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी पंजाबी कल्चर से होगी. इस शादी में दोनों कपल डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए कपड़े पहनेंगे. इससे पहले राघव और परिणीति की जब दिल्ली में सगाई हुई थी तो उन्होंने काफी खूबसूरत ड्रेस पहनी थी, जिसने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां भी बटोरी थी.
इसे भी पढ़ें -Parineeti Chopra : इस पॉपुलर सेलेब्स फैशन डिजाइनर के हाथ का बना वेडिंग लहंगा पहनेंगी परिणीति चोपड़ा
शादी का कार्यक्रम - 23 सिंतबर को सुबह 10 बजे परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी होगी. 24 सितंबर को दोपहर 1 बजे ताज लेक पैलेस में राघव चड्ढा की सेहराबंदी होगी. इसके बाद दोपहर 2 बजे ताज लेक पैलेस से बारात निकलेगी, जो 3:30 बजे लीला पैलेस पहुंचेगी, जहां सबसे पहले जयमाल होगा. वहीं, शाम 4 बजे फेरे होंगे और फिर साढ़े 6 बजे परिणीति की विदाई होगी. इसके बाद 24 सितंबर की रात को ही साढ़े 8 बजे कोर्टयार्ड में एक रिसेप्शन रखा गया है. साथ ही 30 सितंबर को चंडीगढ़ के होटल ताज में भी एक रिसेप्शन रखा गया है.