कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर के पीछे आदिगंगा नहर में पैराटीचर के एक समूह ने विरोध प्रदर्शन किया. वे सात साल के एरियर के भुगतान की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
आज सुबह मुख्यमंत्री के घर के पीछे पांच लोग हाथों में पोस्टर लेकर आए और आदिगंगा नहर में कूदकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. उनमें से एक महिला थी, जो लंबे समय से आदिगंगा के पानी में विरोध प्रदर्शन कर रही है.
पैरा शिक्षकों का प्रदर्शन प्रदर्शनकारियों को देख पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से बार-बार पानी से बाहर निकलने का आग्रह किया.
पढ़ें - अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए मोदी सरकार लोगों को व्यस्त रखती है : कांग्रेस
हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि प्रदर्शनकारी आदिगंगा में कैसे घुसे. पुलिसकर्मी बार-बार शिक्षकों से आदिगंगा के पानी से बाहर आने का अनुरोध करते रहे. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री उनसे बात करेंगी.