उदयपुर :राजस्थान के उदयपुर जिले के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एक पैंथर घुस (Panther entered Udaipur Sajjangarh Biological Park) गया है. पैंथर ने बायो पार्क में चार काले हिरणों का शिकार भी किया है. बायोलॉजिकल पार्क प्रशासन उसकी तलाश में जुट गया है. ऐसा माना जा रहा है कि पार्क से सटे सज्जनगढ़ अभ्यारण से ये पैंथर बायो पार्क पहुंचा है. बताया जा रहा है कि पिछले 2 दिनों से हिरणों की मौत हो रही थी जिसे लेकर ये आशंका थी कि किसी खूंखार जानवर का ये शिकार बने हैं, पुख्ता तौर पर स्पष्ट नहीं था. पार्क प्रशासन भी चुप था. शनिवार देर रात पैंथर दिखा तो काले हिरणों के मौत की तस्वीर कुछ हद तक साफ हुई.
शुक्रवार रात वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन विभाग के अधिकारियों को कुछ नहीं मिला. शनिवार को पार्क में लगे सीसीटीवी कैमरे में जरूर पैंथर दिखाई दिया.लेकिन अभी भी पैंथर की वर्तमान स्थिति को लेकर अधिकारियों के पास कोई ठोस जानकारी नहीं है. बायोलॉजिकल पार्क में 4 काले हिरण के मौत की सूचना के बाद विभाग के अधिकारी आनन-फानन में हरकत में आए. हालांकि अभी तक इन हिरण की मौत किन कारणों से हुई इसका खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन इन काले हिरणों की मौत के बाद इनकी जीभ बाहर निकली हुई थी तो किसी के नाक से खून आ रहा था. बॉडी पर भी खरोंच के निशान भी थे.