नई दिल्ली : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक समिति बनाने का निर्णय किया है जो पत्रकार कल्याण योजना (जेडब्ल्यूएस) के वर्तमान दिशानिर्देशों की समीक्षा करेगी.
मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि 12 सदस्यीय समिति मृत्यु एवं अन्य मामलों में मुआवजे का भुगतान करने के लिए योजना के तहत मिलने वाली राशि की समीक्षा करेगी. इसके अध्यक्ष प्रसार भारती बोर्ड के सदस्य अशोक कुमार टंडन होंगे.
समिति की शर्तों में मुआवजे की राशि के भुगतान की समीक्षा की जरूरत भी शामिल है.
समिति योजना के तहत मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को लाभ हासिल करने में विभेद के पहलुओं पर भी गौर करेगी.